[ad_1]

मृतक परमेश्वरी मुखिया
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
बिहार के मधेपुरा के गम्हरिया थाना क्षेत्र के सिंहेश्वर-गम्हरिया रोड पर बुधवार की अहले सुबह लगभग साढ़े तीन बजे सड़क दुर्घटना में घायल हुए बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान औराही एकपरहा वार्ड एक निवासी परमेश्वरी मुखिया (65) के रूप में हुई।
मृतक के बेटे संजय मुखिया ने बताया कि बुधवार की सुबह लगभग साढ़े तीन बजे उनके पिता परमेश्वरी मुखिया साइकिल से मछली पकड़ने के लिए परवाने नदी जा रहे थे। इसी दौरान सिंहेश्वर-गम्हरिया रोड पर चंदनपट्टी चौक के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
संजय ने बताया कि हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस को फोन कर उन्हें गम्हरिया पीएचसी में भर्ती करवाया। जहां से चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि उन लोगों को घटना की जानकारी सुबह सात बजे मिली।
जानकारी के मुताबिक, परमेश्वरी मुखिया मछुआरे का काम करता था। अन्य दिनों की तरह बुधवार की अहले सुबह भी वह मछली पकड़ने का जाल और ड्राम लेकर पास की परवाने नदी जा रहे थे। इसी दौरान वह हादसे का शिकार हो गए। वह अपने पीछे चार बेटे और एक बेटी सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए।
सदर अस्पताल में मौजूद औराही एकपरहा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रूपेश कुमार सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। परिजनों को उचित मुआवजा दिलवाने का प्रयास किया जाएगा।
गम्हरिया के प्रभारी थाना अध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत की जानकारी मिली है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। परिजनों के द्वारा अभी आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलने पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link