Bihar News : सड़क पर खड़े ट्रक में टकराई बाइक, पिता और दो पुत्रों की मौत; बेतिया में हुआ भीषण हादसा

[ad_1]

Bihar News : Bike collides with parked truck in Bettiah, father and two sons killed. Bihar Police

घायलों को अस्पताल ले जाते स्थानीय लोग
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बेतिया में एक बाइक सवार ने अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया। इस घटना में एक ही बाइक पर सवार तीनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना मंगलवार की देर रात की है। मृतकों में पिता और उसके दो पुत्र भी हैं। घटना मनुआपुल थाना क्षेत्र के बाबू टोला चौक की है। मृतक की पहचान जोगापट्टी थाना क्षेत्र के चमैनिया बाजार निवासी रामबाबू साहब (35), प्रेम कुमार (14) और बालवीर कुमार (10) के रूप में की गई है। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में मातम छ गया।

तेज गति में जाने की वजह से हुई घटना 

पुलिस का कहना है कि मनुआपुल थाना क्षेत्र के बाबू टोला चौक के समीप एक ट्रक खड़ा था, तभी एक ही बाइक पर सवार तीन लोग आ रहे थे। बाइक की रफ्तार तेज थी, इस वजह से बाइक सवार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक में टक्कर मार दी। बाइक टकराने की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर जमा हो गए। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल तीनों शख्स को उठाकर इलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया पहुंचाया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने जांच के बाद तीनों घायलों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है।

कार्रवाई में जुटी पुलिस 

घटना के संबंध में सदर एसडीपीओ महताब आलम का कहना है कि दो लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी, जबकि एक की स्थिति गंभीर थी जिसे इलाज के लिए जीएमसीएच भेजा गया। अस्पताल पहुंचने के बाद चिकित्सकों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया। सदर एसडीपीओ महताब आलम ने बताया कि पुलिस तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम कराने की प्रक्रिया कर रही है। उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जायेगा।

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *