[ad_1]

मृत बच्चा छोटू कुमार
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
बिहार के मुंगेर में कोचिंग करके घर जा रहे एक 10 वर्षीय छात्र की सड़क पर गिरे बिजली के तार की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। यह घटना जिले के हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के शामपुर ओ पी के बागेश्वरी गांव की बताई जा रही है। घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। आनन-फानन में बिजली विभाग के अधिकारियों को जानकारी दी गई। लेकिन घटना के दो घंटे अधिक बीत जाने के बाद भी कोई भी अधिकारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचा।

जानकारी के मुताबिक, मृतक छात्र की पहचान बागेश्वरी निवासी अनिल मंडल के बेटे छोटू कुमार (10) के रूप में की गई है। घटना के बाद मृतक के परिजन ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नाराजगी व्यक्त की। मृत बच्चे के परिजनों ने बताया कि बच्चा कोचिंग से पढ़ कर घर जा रहा था। उसी दौरान सड़क पर गिरे विद्युत तार की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा विद्युत की लाइन जाकर काटी गई। तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी। परिजनों ने आगे बताया कि न तो अभी तक विद्युत विभाग का कोई अधिकारी या कर्मी आए हैं और न ही स्थानीय पुलिस आई है।
[ad_2]
Source link