Bihar News: सड़क पार कर रहे युवक को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, दर्दनाक मौत; चालक गाड़ी लेकर फरार

[ad_1]

Jamui News: young man crossing road was hit by speeding car, died painfully; driver absconded with car

अस्पताल में शव लेने पहुंचे परिजन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के जमुई के टाउन थाना क्षेत्र के जमुई-लखीसराय मुख्य मार्ग स्थित मनीअड्डा गांव के पास एक तेज रफ्तार कार ने सड़क पार कर रहे युवक को टक्कर मार दी। इस हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे घायल अवस्था में परिजनों और स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान मनीअड्डा गांव निवासी लालू मंडल के बेटे कपिल मंडल के रूप में हुई है।

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की सुबह कपिल मंडल शौच के लिए मनीअड्डा बहियार जाने के लिए सड़क पार कर रहा था। तभी मनीअड्डा चौक स्थित यात्री साइड के पास एक कार (स्कार्पियो) उसे टक्कर मारते हुए मौके से फरार हो गई। घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। इस दौरान परिजन और स्थानीय लोगों द्वारा इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल ले जाया जा रहा था, जहां रास्ते में ही युवक की मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने घटना की जानकारी स्थानीय थाने को दी। घटना की जानकारी के बाद टाउन थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई। इधर, घटना को लेकर मृतक के परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है।

वहीं, थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि स्कॉर्पियो की टक्कर से एक युवक की मौत होने की सूचना मिली है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है। साथ ही स्कॉर्पियो की पहचान करने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *