Bihar News : सड़क हादसे से बच्चे का जन्म! ट्रक से मारा बाइक में धक्का, 9 महीने की गर्भवती गिरी तो पेट फटा

[ad_1]

Bihar News: Child born due to road accident; Husband and wife died due to truck collision

महिला की सड़क हादसे में गई जान।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


सहरसा में सड़क हादसे में महिला की मौत हो गई। चौंकाने वाली यह है सड़क पर गिरते ही उसका पेट फट गया और उससे नवजात बाहर आ गया। नवजात को देखते ही सड़क पर लोगों की भीड़ लग गई। आननफानन में नवजात के घायल पिता ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। अस्पताल में बच्चे का इलाज चल रहा है। 

बताया जा रहा है कि शुक्रवार देर शाम रहुआ चौक के पास ट्रक ने बाइक सवार पति-पत्नी को रौंद दिया। हादसे में गर्भवती महिला की मौत हो गई और पति बाल-बाल बच गया। जब पति को होश आया तो देखा पत्नी की मौत हो गई है, लेकिन बच्चा जिंदा है। इसके वह खुद बच्चे को लेकर सदर अस्पताल पहुंचा। बच्चे का इलाज चल रहा है, उसकी हालत नाजुक है। इधर, घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। गुस्साए लोगों ने ट्रक को क्षतिग्रस्त कर दिया और ट्रक ड्राइवर की भी पिटाई कर दी।

नौ माह की गर्भवती थी, ट्रक ने मारी टक्कर

इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची गई। पुलिस ने शव को कब्जे में ेलेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार, ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई। आरोपी ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। मृत महिला की पहचान नवहट्टा थाना क्षेत्र असय गांव निवासी विनय कुमार की पत्नी लवली कुमारी के रूप में हुई। वहीं मृत महिला के पति विनय कुमार ने कहा दोनों सहरसा से नवहट्टा जा रहे थे, इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि नौ माह की गर्भवती पत्नी की मौके पर मौत हो गई। ठोकर लगने की वजह से उसका पेट फट गया। इस कारण नवजात बाहर आया गया। उससे अस्पताल में भर्ती करवाया है। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *