Bihar News: समस्तीपुर मंडल संसदीय समिति की बैठक का आयोजन, जनहित व रेल संबंधी से जुड़े मुद्दों पर की गई चर्चा

[ad_1]

Samastipur Division Parliamentary Committee meeting organized

समस्तीपुर मंडल संसदीय समिति की बैठक का आयोजन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बैठक में पश्चिम चंपारण के सांसद डॉ. संजय जायसवाल, खगड़िया के सांसद चौधरी महबूब अली कैसर, मुजफ्फरपुर के सांसद अजय निषाद, वाल्मिकीनगर के सांसद सुनील कुमार, सीतामढ़ी के सांसद सुनील कुमार पिंटू, पूर्णिया के सांसद संतोष कुमार, अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह, झंझारपुर के सांसद रामप्रीत मंडल, सुपौल के सांसद दिलेश्वर कामैत, दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर, मधुबनी के सांसद अशोक कुमार यादव, मधेपुरा के सांसद दिनेश चंद्र यादव, वैशाली की सांसद वीणा देवी और सांसद (राज्य सभा) रामनाथ ठाकुर उपस्थित थे।  

 

इनके अलावा ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह के प्रतिनिधि राजीव वर्मा, गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के प्रतिनिधि श्री तरूण कुमार, सांसद राकेश सिन्हा के प्रतिनिधि कुंदन कानू, सांसद डॉ. फैयाज अहमद के प्रतिनिधि विष्णुदेव सिंह यादव एवं समस्तीपुर के सांसदश्री प्रिंस राज के प्रतिनिधि विनय कुमार चौधरी उपस्थित थे । 

भविष्य की कार्य योजनाओं पर भी चर्चा

बैठक में सांसदगण ने रेल विकास व यात्री सुविधाओं में और वृद्धि एवं उसे सुदृढ़ करने के संबंध में बहुमूल्य सुझाव दिये। सांसदगण द्वारा आधारभूत संरचनाओं के विकास से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करने पर बल दिया गया, साथ ही बैठक में भविष्य की कार्य योजनाओं पर भी चर्चा हुई । 

60 जोड़ी विशेष रेल गाड़ियों का परिचालन

इसके पूर्व बैठक के प्रारंभ में महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल ने सांसदों एवं सांसद के प्रतिनिधिगण का स्वागत किया। महाप्रबंधक ने अपने स्वागत संबोधन में कहा कि समस्तीपुर मंडल द्वारा यात्री सुविधा की दिशा में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। पर्व त्योहार एवं अत्यंत व्यस्त सीजन पर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करती रही है। इस वर्ष छठ के दौरान समस्तीपुर मंडल द्वारा 60 जोड़ी विशेष रेल गाड़ियों का परिचालन किया गया। साथ ही, समस्तीपुर मंडल में दरभंगा और आनंद विहार के मध्य एक नए ‘अमृत भारत एक्सप्रेस’ ट्रेन का परिचालन प्रारंभ किया गया है। वर्तमान मे समस्तीपुर मंडल के अंतर्गत 214 जोड़ी मेल/एक्सप्रेस एवं 100 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है।

‘One Station One Product’ के स्टॉल लगाये गये

दैनिक रेलयात्रियों को अनारक्षित टिकट सुगमता से उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 09 प्रमुख स्टेशनों पर ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीनें स्थापित की गई है। समस्तीपुर मंडल के कुल 16 प्रमुख स्टेशनों पर ‘One Station One Product’  के स्टॉल लगाये गये हैं। इनसे एक ओर जहां इन क्षेत्रों का विकास होगा वहीं दूसरी ओर लोगों को रोजगार भी मिलेगा। साथ ही, समस्तीपुर, बेतिया एवं नरकटियागंज स्टेशन परिसर में ‘रेल कोच रेस्टॉरेंट’ जल्द ही चालू किया जाएगा, इससे यात्रियों के साथ-साथ आम लोग भी बेहतर खाने का अनुभव प्राप्त कर सकेंगे।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *