Bihar News : सरकारी गर्ल्स स्कूल में खाट लगाकर नशे में सोए थे हेडमास्टर साहब; निरीक्षण में पकड़े गए

[ad_1]

Bihar News: In Khagaria, headmaster slept drunk on a cot in Government Girls School; caught in inspection

जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


खगड़िया में शराबबंदी कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही है। अलौली प्रखंड अंतर्गत कन्या प्राथमिक विद्यालय मोहराघाट का है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक नशे की हालत में पकड़े गए। इसके बाद उन्हें अलौली थाना लाया गया। उनके नशे में होने की पुष्टि हुई है। घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है। उनका कहना है कि अगर स्कूल का हेडमास्टर ही ऐसा करे तो बच्चों को इसका कितना बुरा असर पड़ेगा। 

जिला परिषद सदस्य रजनीकांत कुमार ने बताया कि गुरुवार को वो कन्या प्राथमिक विद्यालय मोहराघाट निरीक्षण हेतु गए थे। विद्यालय में कुल तीन शिक्षक हैं। जिसमें से एक शिक्षक बिना सूचना के अनुपस्थित दिखे। निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापक के कार्यालय पहुंचे तो प्रधानाध्यापक जयप्रकाश भारती कार्यालय में खाट लगाकर सोए हुए थे।

मुंह से शराब की महक आ रही थी

विद्यालय के विधि व्यवस्था और शिक्षक के अनुपस्थिति के बारे में पूछा तो लड़खड़ाकर बेतुका जवाब देने लगे। उनके मुंह से शराब की महक आ रही थी। इसकी सूचना अलौली थाना अध्यक्ष को दी। इसके तुरंत बाद अलौली थानेदार द्वारा पुलिस पिकेट से सिपाही भेजकर प्रधानाध्यापक को अलौली थाना लाया गया।

ब्रेथ एनालाइजर में शराब की पुष्टि

प्रधानाध्यापक ने पूछताछ में कहा कि उन्होंने तारी पी है। लेकिन, जब ब्रेथ एनालाइजर से जांचा गया तो उनके शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई। वहीं, अलौली के प्रभारी थाना अध्यक्ष गुंजन कुमार ने बताया कि उन्हें कन्या प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक के नशे में होने की सूचना मिली थी। इसके बाद जांच में वो नशे में पाए गए। पुलिस उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई करने की प्रक्रिया अपना रही है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *