Bihar News: सरैया मन पार कर रही नाव पलटी, हादसे में दो किशोरी की डूबने से मौत, तीन लोगों ने तैर कर बचाई जान

[ad_1]

सार

Bihar News: बेतिया में सरैया मन पार कर रही एक नाव पलट गई। वहीं इस हादसे में दो किशोरी की डूबने से मौत हो गई है, जबकि तीन लोगों ने तैरकर अपनी जान बचाई है। घटना जिले के बैरिया थाना क्षेत्र के सरैया मन की है। वहीं मृत किशोरी की पहचान ढरहरवा गांव निवासी छोटेलाल मुखिया के पुत्री खुशबू कुमारी (15) तथा शंभू चौधरी के पुत्री लाल चुन्नी कुमारी (16) के रूप में की गई है।

Two teenage girls died after boat capsized

नाव पलटने से 2 किशोरी डूबी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मिली जानकारी के अनुसार मृत दोनों किशोरी नाव से मवेशियों के लिए चारा लेने के लिए सरैया मन पार कर जंगल गई हुई थी। घास काटने के बाद वह अपने घर वापस नाव में सवार होकर लौट रही थी। उस नाव कुल पांच लोग सवार थे। सरैया मन के बीच में आते ही नाव अनियंत्रित हो गई पलट गई। नाव पलटने के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। जिसके बाद इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई।

शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

घटना की सूचना मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और खोजबीन करने के बाद दोनों किशोरियों के शव पानी से बाहर निकाला। इधर, बैरिया थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि दोनों किशोरी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया गया है। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *