Bihar News: ससुराल आए युवक का संदिग्ध अवस्था में शव मिला, सभी घर छोड़ हुए फरार; जहर देकर हत्या करने का आरोप

[ad_1]

Jamui News: youth who had come to in-laws' house found dead in suspicious condition, everyone absconded house

शव लेकर अस्पताल पहुंचे परिजन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के जमुई में पुलिस ने ससुराल आए युवक का संदिग्ध अवस्था में शव बरामद किया है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। मामला सिकंदरा थाना क्षेत्र के राजाडीह गांव का है। मृतक की पहचान नवादा जिले के कौवाकोल थाना के केवाली कर्मा निवासी ब्रह्मदेव यादव के बेटे नवलेश प्रसाद (35) के रूप में हुई है। वहीं, मृतक के परिजनों ने सास-ससुर, पत्नी और उसके भाई पर मारपीट तथा जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है।

जानकारी के मुताबिक, पांच साल पहले नवलेश प्रसाद की शादी जमुई जिले के सिकंदरा थाना अंतर्गत राजाडीह गांव निवासी रेखा देवी के साथ हुई थी। उसके बाद पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर अक्सर विवाद होता रहता था। इस वजह से नाराज होकर उसकी पत्नी रेखा देवी पांच माह पहले अपने मायके राजाडीह आ गई थी और वहीं पर रह रही थी। लेकिन दो दिन पहले नवलेश को जानकारी मिली कि उसके डेढ़ साल के बेटे की तबीयत खराब है। उसे देखने के लिए वह अपने ससुराल राजाडीह आया था। जहां सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने संदिग्ध स्थिति में उसका शव देखा और साथ ही घर में भी कोई नहीं था।

इसके बाद घटना की सूचना स्थानीय पुलिस और मृतक युवक के परिजनों को दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जमुई भेज दिया। वहीं, मृतक के परिवार वाले भी मौके पर पहुंचे। परिजनों ने मृतक के ससुर चंडी यादव, सास, पत्नी के भाई रामब्रिज और पत्नी रेखा देवी सहित पूरे ससुराल वालों पर मारपीट तथा जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है।

इधर, घटना को लेकर सिकंदरा थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि एक युवक की मौत हुई है। मृतक के परिजनों द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *