Bihar News: साले ने बहन के साथ मिलकर बहनोई को फंसाने की रची साजिश; पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

[ad_1]

Sheohar: Brother-in-law along with sister conspired to trap brother-in-law; Police arrested six people

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


शिवहर पुलिस ने एक बड़े कांड का खुलासा किया है। दरअसल, अपने बहनोई को फंसाने की नीयत से अपनी बहन के साथ मिलकर साले ने नाटकीय ढंग से साजिश रची थी। पुलिस ने मामले का खुलासा कर छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामला जिले के तरियानी थाना क्षेत्र के छतौनी गांव का है।

इस मामले का खुलासा करते हुए एसडीपीओ अनिल कुमार ने बताया कि झूठी साजिश रचते हुए रविवार की रात करीब 8.50 बजे पुलिस को सूचना दी गई कि छतौनी गांव के बरईया टोला वार्ड 6 में एक महिला को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी है और वहां कई राउंड फायरिंग की गई है। सूचना मिलते ही तरियानी थाना पुलिस वहां पहुंचकर मामले की छानबीन की। छानबीन के दौरान मामला संदिग्ध पाया गया।

 

बहन से साथ मिल बहनोई को फंसाने की थी कोशिश

आरोपी रितिक रोशन उर्फ रोशन कुमार ने घटनास्थल से आठ एमएम पिस्तौल के छह खोखे और 7.65 एमएम पिस्तौल के चार खोखे पुलिस के सामने पेश कर कहा कि बदमाशों ने उसकी बहन को गोली मार कर घायल कर दिया। पुलिस ने मामला संदिग्ध पाए जाने पर रितिक से गहन पूछताछ की। इस दौरान पाया गया कि रितिक ने अपनी बहन काजल कुमारी के साथ मिलकर अपने बहनोई मनीष पटेल को फंसाने की नीयत से साजिश रचकर नाटकीय ढंग से घटना को अंजाम दिया। जब पुलिस घायल से मिलने अस्पताल पहुंची तो वहां भी मामला संदिग्ध पाया गया। बताया गया कि उसकी बहन ने अपने भाई के कहने पर ब्लेड से उंगली काट ली थी। रितिक ने अपने अन्य तीन करीबी दोस्तों के साथ मिलकर अपने घर पर फायरिंग की और बहन को साधारण रूप से जख्मी कर दिया।

 

पूछताछ में हुआ मामले का खुलासा

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने यह भी बताया कि उन लोगों को तरियानी थाने के राजाडीह गांव निवासी राजन कुमार ने हथियार उपलब्ध कराए थे। एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर इस घटना में शामिल रितिक रोशन और उसकी बहन काजल कुमारी के अलावा उसके दोस्त श्यामपुर भटहां थाने के रामबाण निवासी विक्रम कुमार, पूर्वी चंपारण जिले के राजपुर थाने के हनुमान नगर गांव निवासी रवि रंजन कुमार और तरियानी थाने के राजाडीह निवासी चंदन कुमार और राजन कुमार को गिरफ्तार किया है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *