Bihar News: सीएम नीतीश कुमार ने लालकृष्ण आडवाणी से उनके आवास पर की मुलाकात, भारत रत्न मिलने पर दी बधाई

[ad_1]

Bihar CM Nitish Kumar Meets LK Advani in Delhi Wished For Bharat Ratna Award News in Hindi

सीएम नीतीश कुमार ने लालकृष्ण आडवाणी से की मुलाकात
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के सीएम नीतीश कुमार दो दिनों से दिल्ली दौरे पर हैं। इस दौरान नीतीश कुमार ने गुरुवार को पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी से मुलाकात की। बीजेपी के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात करने के लिए नीतीश कुमार उनके दिल्ली स्थित आवास पर पहुंचे और उनके साथ वक्त गुजारा। 

बता दें कि दोनों नेताओं के बीच लगभग आधे घंटे तक बातचीत और मुलाकात हुई। इससे पहले बुधवार को नीतीश कुमार ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की थी। एनडीए खेमे के वापसी के बाद नीतीश कुमार की दिल्ली यात्रा कई मायनों में अहम मानी जा रही है।

सीएम नीतीश के आडवाणी से अच्छे संबंध

गौरतलब है कि नीतीश कुमार ने 2013 के बाद से कई बार भाजपा के साथ अपने संबंधों में दरार के बावजूद हमेशा लालकृष्ण आडवाणी को उच्च सम्मान दिया है और अक्सर उनके और पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहार वाजपेयी के साथ अपने संबंधों को याद किया है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *