[ad_1]

पटना के डीएम से मिलने पहुंचे सीएम नीतीश कुमार।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह से मिलने के लिए सीएम नीतीश कुमार अचानक पारस हॉस्पिटल पहुंच गए। सीएम नीतीश कुमार ने उनका हालचाल जाना। डॉक्टरों से बातचीत की। इसके बाद अस्पताल प्रबंधन से डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह का ख्याल रखने की अपील की। दरअसल, डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह को डेंगू हो गया है। लगातार प्लेटलेट्स गिरने के कारण उनके पटना के एक बड़े प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। पिछले 4 दिन से वह हॉस्पिटल में भर्ती हैं। इसी दौरान सीएम नीतीश कुमार को पटना डीएम के बीमार होने की सूचना मिली। इसके बाद फौरन वह उनसे मिलने पहुंच गए।
हालत गंभीर होने पर चढ़ाना पड़ा प्लेटलेट्स
डॉक्टर के अनुसार, पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह के प्लेटलेट्स काफी गिर गए थे। उनका इलाज चल रहा है। उनकी हालत में काफी सुधार हुआ है। इसके बाद एफेरेसिस मशीन से प्लेटले्टस निकालकर उनके प्लेटलेट्स चढ़ाना पड़ा। हालांकि, उन्हें कमजोरी काफी अधिक लग रही है।
रविवार को आधा दर्जन डेंगू पीड़ित मिले
बता दें कि पटना में लगातार डेंगू के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। इस सीजन में अब तक करीब 100 लोग ऐसे मिलने जो डेंगू से संक्रमित हैं। रविवार को भी पटना में डेंगू के आधा दर्जन मरीज मिले। वहीं 100 मरीज ऐसे हैं जो रोज अपना डेंगू जांच करवा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, फिलहाल दर्जन भर डेंगू पीड़ित मरीज का इलाज चल रहा है। लोगों से अपील है कि वह अपने आसपास के इलाके को साफ रखें। वहीं नगर निगम ने लोगों से अपील की है कि डेंगू संक्रमित होने पर अपने इलाके की जानकारी जरूर साझा करें। ताकि उसे इलाके में फॉगिंग और लार्वा साइड का छिड़काव किया जा सके। नगर निगम की ओर से भी लगातार फॉगिंग अभियान चलाया जा रहा है। लोग स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन का पालन जरूर करें।
[ad_2]
Source link