[ad_1]

सीएम नीतीश कुमार।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार में जारी सियासी घमासान के बीच सीएम नीतीश कुमार के करीबी और मंत्री विजय चौधरी के आवास पर भोज का आयोजन किया गया है। यहां पर सभी जदयू विधायक, पार्षद और पार्टी के नेता पहुंचे। सीएम नीतीश कुमार भी अपने विधायकों से मिलने पहुंचे। हालांकि, सूत्र बता रहे हैं जदयू के चार विधायक भोज में शामिल नहीं हुए। इनमें डॉ. संजीव सिंह, रिंकू सिंह, बीमा भारती, दिलीप सिंह और सुदर्शन कुमार शामिल हैं। इनमें विधायक बीमा भारती, सुदर्शन और दिलीप राय के मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ आ रहे हैं। इधर, विधायक बीमा भारती के पीए अरविंद कुमार ने बताया कि अचानक मेडिकल इमरजेंसी के कारण उन्हें पटना से जाना पड़ा था। वह वापस पटना लौट रही हैं। रास्ते में हैं जल्द ही पटना पहुंचेंगी।
जदयू का दावा- फ्लोर टेस्ट में सीएम नीतीश कुमार बहुमत साबित करेंगे
इधर, भोज में शामिल होने पहुंचे जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि जिन लोगों का इतिहास-भूगोल अपने परिवार से शुरू होता है और अपने परिवार पर खत्म होता है, वह क्या बोलेंगे। वह हमारे नेता नीतीश कुमार पर क्या बोलेंगे। राजद विधायकों को अपने आवास पर नजरबंद करके लोकतंत्र की हत्या हो रही है। हमारे जितने विधायक, पार्षद और कार्यकर्ता सब एकजुट हैं। सभी सीएम नीतीश कुमार द्वारा सींचे हुए हैं। एनडीए के सभी विधायक एकजुट हैं। फ्लोर टेस्ट में सीएम नीतीश कुमार बहुमत साबित करेंगे।
मंत्री विजय चौधरी बोले- जदयू विधायक हमारे संपर्क में हैं
इधर, विजय चौधरी के आवास पर हो रही जदयू विधायकों की मीटिंग खत्म हो गयी है। जदयू के पांच विधायक मीटिंग में नहीं पहुंचे। इनमें बीमा भारती, सुदर्शन, दिलीप राय और रिंकू सिंह मीटिंग में नहीं पहुंचे हैं। इनमें जेडीयू विधायक बीमा भारती, सुदर्शन और दिलीप राय के मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ आ रहे हैं। इन चार विधायकों के अलावा डॉ. संजीव भी मीटिंग में शामिल नहीं हुए हैं। कहा जा रहा है कि वह पटना से बाहर हैं। इसे लेकर उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से बात की है। मंत्री विजय चौधरी ने कहा है कि दो से तीन विधायक नहीं पहुंचे हैं। लेकिन, वह हमारे संपर्क में हैं। किसी इमरजेंसी में होने के कारण वह यहां नहीं पहुंच सके
[ad_2]
Source link