Bihar News: सीतामढ़ी में बालू लदा ट्रक डिवाइडर तोड़ते हुए सड़क से 15 फुट नीचे गिरा, चालक और खलासी हुए फरार

[ad_1]

Sitamarhi News: truck loaded with sand broke divider and fell 15 feet from road, driver and Helper escaped

घटनास्थल पर पड़ा दुर्घटनाग्रस्त ट्रक
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के सीतामढ़ी जिले में बड़ा हादसा होते-होते टल गया। दरअसल, गाढ़ा थाना क्षेत्र के गाढ़ा पेट्रोल पंप के पास एक ट्रक रेलिंग और डिवाइडर तोड़ते हुए सड़क से 15 फुट नीचे जा गिरा। इस भयानक हादसे में चालक और खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए। लेकिन ट्रक पलटने के बाद दोनों मौके से फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने बालू लदे ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

 

जानकारी के अनुसार, गाढ़ा पेट्रोल पंप और मिडिल स्कूल के बीच सोमवार तड़के सुबह करीब चार बजे मुजफ्फरपुर से सीतामढ़ी को ओर जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर रेलिंग और डिवाइडर तोड़ते हुए एनएच से 15 फुट नीचे जा गिरा। इसे लेकर गाढ़ा थानाध्यक्ष रॉकी कुमार ने बताया कि यह हादसा सोमवार तड़के करीब चार बजे हुआ। घटना के बाद से चालक और खलासी फरार हैं।

बताया जा रहा है कि ट्रक 20-25 फिट तक रेलिंग और डिवाइडर को तोड़ते नीचे गिर गया। वहीं, स्थानीय ग्रामीणों को तब पता चला जब तेज आवाज आई। उसके बाद कुछ लोगों ने थानाध्यक्ष को इसकी सूचना दी। सूचना पर पेट्रोलिंग कर रही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। तब तक चालक और खलासी फरार हो गए थे। बताया जा रहा है कि जिस जगह पर हादसा हुआ है, वहां दो रास्ते कटे हुए हैं। आशंका जताई जा रही है कि ड्राइवर नशे के हालत में होगा, जिसकी वजह से उसे रास्ता समझ नहीं आई और कंट्रोल करते-करते यह हादसा हो गया होगा।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *