[ad_1]

पुलिस द्वारा मौके से जब्त की गईं गाड़ियां
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार में शराब धंधेबाज कारोबार के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। बीते दिनों पहले पुष्पा स्टाइल में शराब की खेप ले जा रहे तस्कर को मुजफ्फरपुर की सदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था। तस्कर दूध के कंटेनर में छिपाकर शराब ले जा रहे थे। अब मुजफ्फरपुर के गायघाट इलाके से सीमेंट की जगह शराब स्टोर करने की खबर आई है, जिसे पुलिस ने बरामद किया है।
जानकारी के मुताबिक, सदर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर स्थित एक सीमेंट गोदाम में भारी मात्रा में शराब स्टॉक कर रखी गई थी। उसे गायघाट पुलिस और मद्यनिषेध की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर पकड़ लिया है। इस दौरान दो तस्कर भी गिरफ्तार किए गए हैं। जबकि, तीन कार जब्त की गई हैं। शराब की गिनती की जा रही है। बरामद शराब एक ही ब्रांड की है, जिसकी कीमत करीब 70 लाख आंकी गई है। पुलिस मामले में एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। गिरफ्तार आरोपियों में दरभंगा के कमतौल थाना के रतनपुर निवासी विकाश कुमार और कटरा थाना के जजुआर निवासी विजय कुमार शामिल हैं। दोनों से शराब के बारे में पूछताछ की जा रही है।
पुलिस के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है। घेराबंदी कर दो तस्करों को पकड़ा गया। उनके पास से मोबाइल भी बरामद किए गए। तीन गाड़ी भी जब्त की गईं। उनमें रखी शराब भी बरामद की गई। दोनों ने गोदाम के भीतर शराब रखी जाने की जानकारी दी। गोदाम के भीतर जाने पर बड़ी मात्रा में शराब की खेप पकड़ी गई। दोनों आरोपियों ने गोदाम मालिक समेत अन्य लोगों के नाम बताए हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। दोनों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा।
गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया है कि सारण जिले के सीतापुर के रहने वाले गोदाम मालिक समेत अन्य लोग मिलकर शराब का कारोबार करते हैं। शराब की खेप दूसरे राज्य से आती है। गोदाम में स्टॉक की जाती है। यहां से छोटी गाड़ियों में लोड कर आसपास के इलाके में शराब भेजी जाती है। वहां से धंधेबाज इलाके में शराब की डिलीवरी करते हैं। इसको लेकर उन्हें मोटे पैसे कमाई होती है। वे लोग शराब लोड करने के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान पकड़े गए। वहीं, मौके से फरार आरोपियों के भी नाम पते की जानकारी आरोपियों ने दी है। पुलिस पूछताछ के आधार पर अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
[ad_2]
Source link