Bihar News: सीवान के लाल केबीसी में होंगे आमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर, आज रात होगा प्रसारण

[ad_1]

Siwan Lal will be on the hot seat opposite Amitabh Bachchan in KBC.

सीवान के लाल केबीसी में होंगे आमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के सीवान जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के रामगढ़ निवासी सुखारी सिंह के पुत्र रंजीत कुमार सिंह आज बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन के साथ उनके शो कौन बनेगा करोड़पति में हॉट सीट पर होंगे। जिसको लेकर पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं गांव के लोग काफी खुश दिख रहे हैं।

बता दें कि रंजीत कुमार सिंह एक साधारण परिवार से आते हैं। वह मुंबई में केबीसी के ऑफिस में पहुंच चुके हैं। जहाँ आज बॉलीवुड के सुपर स्टार अमिताभ बच्चन के साथ कौन बनेगा करोड़पति शो में खेलते हुए दिख जाएंगे। रंजीत कुमार सिंह लेंसकार्ट चश्मा कंपनी में सुपर वाइजर के पद पर कार्यरत हैं। रंजीत के 4 भाई और एक बहन है।

मुंबई पहुंचा परिवार

सीवान जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के रामगढ़ निवासी रंजीत कुमार सिंह शुरू से ही केबीसी लाइव शो देखा करते थे और पिछले कई महीनो से वह लगातार इसमें शामिल होने के लिए प्रयास कर रहे थे। इसी बीच कुछ सवालों के जवाब ऑनलाइन भेजना होता है। उसमें इनका जवाब सबसे पहले केबीसी में पहुंचा, जिसके बाद उनका नंबर आया। जिसमें उन्हें मुंबई से फोन कर जानकारी दी गई कि आपका केबीसी में सिलेक्शन हो गया है। इसके बाद से रंजीत कुमार सिंह अपने परिवार के साथ मुंबई पहुंच चुके हैं। जहाँ उनका  प्रोग्राम रिलीज हो चुका है और आज उसका प्रसारण होना है।  

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *