Bihar News: सीवान में उड़नखटोले से गई बारात; एक पिता ने अपनी इच्छा को पूरा किया तो होने लगी चर्चा

[ad_1]

Siwan News: wedding procession went by helicopter; When father fulfilled his wish, discussion started

हेलीकॉप्टर से निकाली गई बारात
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के सीवान में हेलीकॉप्टर से बारात ले जाने का मामला सामने आया है। हेलीकॉप्टर से बारात ले जाने की चर्चा चारों ओर हो रही है। दरअसल, हर पिता चाहता है कि वह अपने बच्चे को ज्यादा से ज्यादा प्यार दुलार दे। साथ ही अपने बच्चों की शादी धूमधाम से करे, ताकि वह पल यादगार बन सके। एक ऐसा ही मामला सीवान से आया है, जहां पिता को इच्छा थी कि मेरे बेटे की शादी में हेलीकॉप्टर से बारात जाए और उसमें दुल्हन लाए, ठीक वैसा ही हुआ।

जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के रहने वाले बड़े व्यवसायी अरूण कुमार गुप्ता के बेटे प्रकाश गुप्ता की है। प्रकाश की शादी का प्रोग्राम बन रहा था। इसी बीच प्रकाश गुप्ता के पिता जोधपुर के उमेद पैलेस रिसॉर्ट में पहुंचे, जो उन्हें काफी पसंद आया। यह रिसॉर्ट शाही शादी के लिए भी जाना जाता है। लेकिन उसमें  काफी महंगा चार्ज लगने की वजह से उन्होंने फैसला किया कि गांव में ही उमेद पैलेस भवन की तरह पंडाल बनवाएंगे। अरूण कुमार गुप्ता ने किया भी ऐसा ही। उन्होंने पचरूखी गांव में एक पंडाल उमेद पैलेस रिसॉर्ट जोधपुर की तरह बनवाया गया। उसके बाद यहीं से हेलीकॉप्टर से अपनी बेटे की बारात को उन्होंने गोपालगंज के लिए विदा किया। उस वक्त अरुण कुमार समेत पूरा परिवार काफी खुश था।

अरूण गुप्ता ने बताया कि प्रकाश गुप्ता की शादी गोपालगंज के तुरकहां गांव निवासी अनिल कुमार गुप्ता की बेटी अंजलि से हो रही है। यह हमारी दिली इच्छा थी कि मेरा बेटा बारात लेकर हेलीकॉप्टर से जाए, जो आज हम अपने बेटे को हेलीकॉप्टर से दुल्हन लाने के लिए गोपालगंज भेज रहे हैं। मुझे काफी हर्ष हो रहा है। बताया जा रहा है कि जैसे ही बारात के हेलीकॉप्टर पचरुखी के एक मैदान में लैंड किया, आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। सैकड़ों की तादाद में लोग वहां देखने के लिए इकट्ठा हो गए। यह शादी काफी चर्चा का विषय भी बनी हुई है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *