Bihar News: सीवान से उज्बेकिस्तान काम करने गए मजदूरों पर गिरा शेड, कई लोगों की दब कर मौत, 12 से अधिक घायल

[ad_1]

Siwan News: Shed fell on laborers who went to work in Uzbekistan, many people crushed to death, many injured

शेड के नीचे दबे मजदूरों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के सीवान से उज्बेकिस्तान में काम करने गए मजदूरों पर शेड गिरने से कई लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 12 से अधिक लोग घायल हैं और कई मजदूर शेड के नीचे दबे बताए जा रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक, सीवान और आसपास के जिलों से भारी संख्या में मजदूर उज्बेकिस्तान के एक जिले अल मलिक मोफतीन में काम करने गए थे। जहां भारी बर्फबारी के बीच एक वर्कशॉप इंटर इंजीनियरिंग कंपनी में भी काम चल रहा था। इसी बीच अचानक इंटर इंजीनियरिंग कंपनी का शेड गिर गया, जिसमें नीचे काम कर रहे मजदूर दब गए। करीब 80 मजदूरों के शेड के नीचे दबे होने की बात सामने आ रही है।

वहां पर जिन मजूदरों को बचाया गया है, उन लोगों ने वीडियो बनाकर भारत में रह रहे अपने परिजनों को भेजा। यहां भेजे गए वीडियो के मुताबिक कई लोग घायल हो गए हैं। वहीं, करीब 80 मजदूर ऐसे हैं जो अभी भी उसमें दबे हुए हैं। फिलहाल कंपनी के लोग मदद लेकर पहुंचे और लोगों बचाने के लिए रेस्क्यू कर रहे हैं। वहीं, मजदूरों के परिजन इस हादसे से बहुत डरे हुए हैं।

 

जानकारी के अनुसार, उज्बेकिस्तान में बिहार और उत्तर प्रदेश से काम करने पहुंचे मजदूर पर एक कंपनी का शेड गिरने से लगभग 80 मजदूर दब गए हैं। उनमें सीवान, गोपालगंज और उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के लोग बताए जा रहे हैं। वहां पर काम करने वाले सीवान जिले के लकड़ी नवीगंज के कपरीपुर के रहने वाले चंचल कुमार सिंह और जीबी नगर थाना क्षेत्र के बाबू टोला निवासी चंदन राय के अनुसार यह घटना मंगलवार की है। जब कंपनी के काम के दरम्यान शेड गिर जाने से 80 लोग दब गए, जिसमें 12 से ज्यादा मजदूरों की मौत की सूचना है। लेकिन मृतकों के नाम पता नहीं चल सके हैं। वहीं, सबसे ज्यादा मरने वालों की संख्या सीवान, गोपालगंज और यूपी के कुशीनगर के लोगों की बताई जा रही है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *