[ad_1]

मृतक छात्र प्रिंस कुमार का फाइल फोटो और रोते-बिलखते परिजन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के सुपौल के सदर थाना क्षेत्र के बलहा पंचायत के कटैया वार्ड 3 निवासी एक छात्र की सोमवार को खगड़िया के इंजीनियरिंग कॉलेज में संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कटैया वार्ड 3 निवासी नंदन कुमार का इकलौता पुत्र प्रिंस कुमार खगड़िया के इंजीनियरिंग कॉलेज में छठे सेमेस्टर का छात्र था।
परिजनों ने बताया कि कल शाम करीब छह बजे प्रिंस के कॉलेज के कुछ दोस्तों ने उन्हें फोन पर बताया कि प्रिंस को बिजली का करंट लगा है और उसकी हालत गंभीर है। उसके बाद कॉलेज के दोस्तों ने ही उसे खगड़िया जिले के आलौली पीएचसी ले गए। लेकिन वहां कोई डॉक्टर ड्यूटी पर मौजूद नहीं थे। लिहाजा प्रिंस को खगड़िया के सदर अस्पताल ले जाया गया। लेकिन वहां पहुंचते ही डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इधर, सूचना पर प्रिंस के परिजन भी खगड़िया पहुंचे। जहां परिजनों की उपस्थिति में शव का पोस्टमार्टम किया गया। कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद मंगलवार की दोपहर प्रिंस का शव उसके घर लाया गया। जहां शव के पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है।
इधर, मृतक के पिता नंदन कुमार ने कॉलेज प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हत्या की आशंका जताई है। पिता ने बताया कि पोस्टमार्टम के वक्त भी कॉलेज प्रबंधन की ओर से कोई मौजूद नहीं था। जबकि उन्हें सूचना भी प्रबंधन के बजाय कॉलेज के छात्रों ने ही दी थी। बहरहाल, प्रिंस के शरीर पर कई जगह जख्म के भी निशान मौजूद हैं। उससे परिजनों की आशंका को बल मिलता है।
[ad_2]
Source link