Bihar News: स्कूली छात्र को बालू लदे ट्रैक्टर ने कुचला, मौके पर ही मौत; गुस्साए ग्रामीणों ने जाम की सड़क

[ad_1]

Gaya News: Student crushed by tractor laden with sand, died on spot; Angry villagers blocked road

छात्र की मौत की खबर सुन मौके पर पहुंचे ग्रामीण
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के गया में बालू लदे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने एक स्कूली छात्र को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। फिर वे आरोपी ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। वहीं, मृतक की पहचान फतेहपुर थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर गांव निवासी सुनील प्रसाद के बेटे चीकू कुमार (10) के रूप में हुई है।

जानकारी के मुताबिक, चीकू कुमार करियारपुर मध्य विद्यालय में पांचवीं कक्षा में पढ़ता है। रोजाना की तरह बुधवार को भी चीकू कुमार अपनी साइकिल से स्कूल जा रहा था। जब चीकू करियापुर बाजार पहुंचा तो उसी दौरान बालू लदे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया। छात्र को घायल छोड़ ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया। हालांकि घटना में छात्र की मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं, स्कूली छात्र की सड़क दुघर्टना में मौत की खबर के बाद गुस्साए स्थानीय ग्रामीणों ने करियारपुर बाजार के पास सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। आक्रोशित ग्रामीण आरोपी ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। घटना की सूचना के बाद फतेहपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। उसके बाद सड़क प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों से बातचीत कर सड़क जाम को हटवाया। उसके बाद पुलिस ने छात्र के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। फिलहाल पुलिस आरोपी ट्रैक्टर चालक की पहचान और गिरफ्तारी के लिए बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल रही है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *