[ad_1]

घटना के बाद लगी भीड़।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बेगूसराय में भीषण आग लगी में पति-पत्नी और दोनों बच्चों समेत चार लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। घर में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई थी। जब तक घर वाले कुछ समझ पाए आग ने अपनी जद में पूरे घर को ले लिया था। पति-पत्नी दोनों बच्चों के साथ घर में ही सो रहे थे। देखते ही देखते सब लोगों की जलकर मौत हो गई।
घटना बछवारा थाना क्षेत्र के अरवा पंचायत के वार्ड नंबर 8 की है। बताया जा रहा है कि सोमवार रात शॉर्ट सर्किट के कारण एक घर में आग लग गई। आग इतना विकराल रूप ले रखा था कि धीरे-धीरे आसपास के घरों में भी आग लग गया। आग लगते ही भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। लोग आग बुझाने का भरसक प्रयास किया। लेकिन आग इतना विकराल रूप ले रखा था कि सारा सामान और घर धू-धू कर जलने लगा। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया है कि बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है। वहीं मिली जानकारी अनुसार इस आग में घर में सोए चार लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की तकिया में जुटी हुई है।
[ad_2]
Source link