Bihar News: हाजीपुर में रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध हालत में मिला महिला का कटा हुआ शव; पुलिस शिनाख्त करने में जुटी

[ad_1]

Bihar: Body of woman found in suspicious condition on railway track in Hajipur; Police is busy in identifying

घटनास्थल पर मौजूद पुलिस और स्थानीय
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर के नगर थाना क्षेत्र में सोनपुर हाजीपुर रेल खंड पर जगजीवनपुर के पास रेलवे ट्रैक के किनारे एक महिला का शव संदिग्ध हालत में कटा हुआ मिला। उसके बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटनास्थल पर भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। महिला की पहचान न होने पर लोगों ने घटना की जानकारी नगर थाने के पुलिस अधिकारी को और जीआरपी पुलिस हाजीपुर को दी।

 

सूचना पाकर हाजीपुर पुलिस और नगर थाने के पुलिस अधिकारी घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच-पड़ताल में जुट गए। इसके बाद घटनास्थल नगर थाना क्षेत्र में आने के बाद नगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया और मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई।

 

आशंका जताई जा रही है कि ट्रेन की चपेट में आने और कट जाने से 40 वर्षीय महिला की मौत हो गई होगी। जानकारी के मुताबिक, महिला के दोनों हाथ कटे हुए थे। सिर भी पूरी तरह से कुचला हुआ था। मृतका की पहचान नहीं हो पाई है। नगर थाना पुलिस महिला के शव की पहचान करने में जुटी है।

 

वहीं, नगर थाना अध्यक्ष अश्मित कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि रेलवे ट्रैक पर महिला का शव पड़ा हुआ है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम भेज कर शव को कब्जे में ले लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया गया है। महिला की पहचान नहीं हो पाई है, उसकी पहचान की जा रही है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *