[ad_1]

इंतजार में परिजन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तराखंड के उत्तरकाशी सिल्करा टनल में फंसे मजदूरों के सकुशल बाहर निकलने की जानकारी मिलने के बाद पूरे देश में ख़ुशी की लहर दौड़ गई। उन खुशियों में एक ख़ुशी रोहतास जिले के रहने वाले सुशील शर्मा के परिजन की भी है जो उनके आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। घर वालों ने उनके सुरक्षित सकुशल वापस लौटने के लिए भगवान से मन्नत मांगी थी।
हो रहा घर लौटने का इंतजार
सुशील के पिता रामदेव शर्मा और उनकी पत्नी गुड़िया देवी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उत्तराखंड सरकार और रेस्क्यू टीम में शामिल कर्मियों को धन्यवाद देते हुये आभार जताया। उन्होंने कहा कि सुशील पिछले 10 वर्षों से इसी कंपनी में हाईड्रा चालक के पद पर काम कर रहे हैं। सुशील की पत्नी ने बताया कि वह 11 महीने से घर नहीं आये थे। पत्नी से वादा किया था कि दीपावली और छठ पर्व में घर आऊंगा, लेकिन उसी समय उत्तरकाशी सिल्करा टनल में फंस गये जिस वजह से घर नहीं आ सके। अब घर आने की ख़ुशी का इंतजार हो रहा है।
[ad_2]
Source link