Bihar News: 3 दिनों से लापता मासूम का एक किमी दूर नदी में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

[ad_1]

Bihar News: मधेपुरा के सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के मजरहट गांव से दो दिनों से लापता मासूम बच्चे की लाश बुधवार की शाम नदी से बरामद हुई। मृतक की पहचान मजहरट वार्ड-14 निवासी अमरदीप कुमार के बेटे अंकुश कुमार (साढ़े 3 वर्ष) के रूप में हुई।

Dead body of an innocent child missing for 3 days found in a river one km away

मासूम का एक किमी दूर नदी में मिला शव
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मृतक के चचेरे भाई बलिहारी कुमार ने बताया कि तीन दिनों से अंकुश लापता था। इसकी खोजबीन की जा रही थी, लेकिन कुछ पता नहीं चल पा रहा था। बुधवार की शाम घर से लगभग एक किमी दूर नदी में शव देखा गया। लोगों ने इसकी जानकारी उनके परिजनों को दी। इसके बाद नदी किनारे लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से शव को नदी से बाहर निकाला गया। नदी से शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। 

पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी

मौके पर पहुंची पुलिस ने मासूम बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। सिंहेश्वर थानाध्यक्ष बीरेंद्र राम ने बताया कि मृतक बच्चा के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *