[ad_1]

CSP केंद्र में डेढ़ लाख रुपये की लूट
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पूरा मामला जिले के हथौड़ी थाना क्षेत्र के सहिलारामपुर का है। घटना सीएसपी केंद्र में लगे कैमरे में कैद हो गई। इसमें तीन अपराधी देखे गए। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना के बाद केंद्र के कर्मियों ने इस मामले की पूरी जानकारी हथौड़ी थाना पुलिस को दी।
जिसके बाद सूचना पर पहुंची हथौड़ी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। केंद्र में लगे सीसीटीवी को खंगाला गया, इसमें तीन अपराधी देखे गए। इस मामले में एएसपी पूर्वी शहरयार अख्तर भी मौके पर पहुंचे। बताया गया की दो माह पूर्व ही बैंक ऑफ इंडिया का CSP केंद्र खोला गया था और आज बाइक सवार तीन अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दे दिया।
एएसपी ने दी जानकारी
पूरे मामले में एएसपी पूर्वी शहरयार अख्तर ने बताया की घटना की जांच की जा रही है। दो माह पहले सीएसपी खुलने की बात सामने आई है। सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया गया है। केंद्र के बाहर शटर लगा हुआ है और सीएसपी खुलने के बाद भी स्थानीय थाने को सूचना नहीं दी गई।
[ad_2]
Source link