[ad_1]

सुपौल डीएम आवास
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सुपौल के जिलाधिकारी के सरकारी आवास में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस का कहना है कि सुरक्षा गार्ड के कारतूस समेत कई सामान चोर चोरी करके फरार हो गये। चोरी के बाद बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के जवान ने सदर थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई।
कैसे हुई चोरी
डीएम आवास की सुरक्षा में तैनात जमुई निवासी बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के जवान रामाशंकर राय ने बताया कि 22 अगस्त को DM आवास के सुरक्षा और एस्कॉर्ट ड्यूटी में प्रतिनियुक्त हुआ हूं। 23 अगस्त की रात दो से चार बजे की शिफ्ट में संतरी ड्यूटी कर रहा था। सुबह करीब 3:30 बजे अपने बैरक की तरफ से कुछ आवाज आई जिसे सुनकर मैं उस तरफ दौड़कर गया तो एक युवक को भागते हुए पाया। इससे पहले कि मैं कुछ कर पाता, चोर फरार हो गया।
160 राउंड गोली समेत अन्य सामान भी थे गायब
रामशंकर राय ने थाना में दिए गये आवेदन में बताया कि चोर के भागने के बाद मैं वापस अपने बैरक में आया और अन्य जवानों के साथ सामान मिलाने लगे। सामान मिलाने पर पता चला कि एसएलआर के दो मैगजीन, 160 राउंड गोली और चार जवानों के मोबाइल गायब थे। सिपाही रामप्रवेश पासवान के एसएलआर का 7.6 एमएम के 80 राउंड गोली की पाउच, एक एसएलआर की मैगजीन और एक मोबाइल, चंचल कुमार के एसएलआर की 7.65 एमएम की 80 राउंड गोली के पाउच सहित एक एसएलआर का मैगजीन और एक मोबाइल, सिपाही रोहित पासवान और कमल नारायण के दो मोबाइल गायब थे।
दर्जन भर लोगों से पूछताछ के बाद सामान बरामद
चोरी का मामला दर्ज होते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 24 घंटे के अंदर लगभग दर्जन भर लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ किया। पुलिस का कहना है कि पूछताछ के बाद उनकी निशानदेही पर 160 राउंड कारतूस, चार मोबाइल और एसएलआर बरामद किए गये। पुलिस का यह भी कहना है कि जांच में यह बात स्पष्ट हुई कि दीवार फांद कर दो युवक अंदर घुसे थे जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने भेलाही के वार्ड संख्या 21 निवासी गंगा कामत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर सामानों की बरामदगी बसबिट्टी रोड स्थित एक खेत से की गई है।
एसपी ने कहा -चल रही है जांच
SP शैशव यादव ने कहा कि डीएम आवास में चोरी की घटना हुई है। हम लोगों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी सामान बरामद कर लिया है। मामले को लेकर अभी पूछताछ चल रही है।
[ad_2]
Source link