Bihar News LIVE : राजद एमएलसी के ठिकाने पर छापेमारी; एनडीए में सीट शेयरिंग पर मंथन, चिराग पर सबकी नजर

[ad_1]

01:28 PM, 08-Mar-2024


छापेमारी चल रही है।
– फोटो : अमर उजाला

राजद MLC के ठिकाने पर रेड

राष्ट्रीय जनता दल के MLC विनोद जायसवाल के कई ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड चल रही है। यह छापेमारी कदमकुआं के अनुग्रह नारायण पथ पर स्थित विनोद जायसवाल के आवास पर छापेमारी चल रही है। जिससे राजद नेताओं में हड़कंप मचा हुआ है। विनोद जायसवाल लालू यादव और तेजसवी यादव के काफी खास माने जाते हैं। आईटी की टीम टैक्स चोरी का आरोप लगाकर छापेमारी करने पहुंची है। 

01:05 PM, 08-Mar-2024

सड़क निर्माण कंपनी के कर्मियों को पिटाई कर दी

रोहतास जिले के बिक्रमगंज में बालू माफियाओं ने सड़क निर्माण कंपनी के कर्मियों को पिटाई कर दी। इसके विरोध में सड़क निर्माण कर्मियों ने बिक्रमगंज चौक पर दो घंटे से अधिक तक सड़क जाम रखा। सड़क निर्माण कंपनी के कर्मियों का कहना है कि बिक्रमगंज में सड़क निर्माण कार्य जारी है।

12:24 PM, 08-Mar-2024

लालू यादव खुद काफी सीधे हैं

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी के चर्चित विधायक गोपाल मंडल ने लालू प्रसाद की तारीफ की है। उनके द्वारा पीएम मोदी पर दिए गए बयान का समर्थन किया है। लालू प्रसाद के परिवारवाद के सवाल पर गोपाल मंडल ने कहा कि  परिवारवाद को लेकर लालू यादव क्या बोलेंगे। लालू यादव खुद काफी सीधे हैं। छात्र जीवन में ही उनकी शादी करवा दी गई। विशेष जानकारी नहीं होने के चलते उन्होंने कई बच्चों को पैदा कर लिया और अपनी फौज तैयार कर ली। इसमें दिक्कत क्या है?

11:44 AM, 08-Mar-2024

RPF जवानों पर पत्थरबाजी

गया-कोडरमा रेल खंड के शहीद ईश्वर चौधरी हाल्ट से होकर गुजरने वाली मालगाड़ी ट्रेनों से अनाज व अन्य सामान चोरी करने वाले गिरोह के सदस्यों ने अपहरण होने की अफवाह फैलाकर लोगों से आरपीएफ जवानों पर पत्थरबाजी करवा और आरपीएफ जवानों के अभिरक्षा से एक आरोपी को छुड़ा कर भाग गया। लेकिन इस वारदात में एक माल गोदाम के सुरक्षा में लगा व्यक्ति जख्मी हो गए।

11:00 AM, 08-Mar-2024

शिवालयों में आस्था का जन सैलाब उमड़ पड़ा

महाशिवरात्रि को लेकर शुक्रवार को शिवालयों में आस्था का जन सैलाब उमड़ पड़ा। शिव मंदिर परिसर ओम नमः शिवाय के गूंज से वातावरण भक्तिमय हो गया है। भक्त व श्रद्धालु निकटवर्ती सिमरिया घाट, झमटिया घाट, चमथा घाटों से गंगा का पवित्र जल भर कर महादेव पर जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना करने में लगे हैं।

10:04 AM, 08-Mar-2024

एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन फेल अचानक फेल

बांका रेलवे स्टेशन पर एक एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन फेल हो गया। इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। 13241 अप बांका-राजेंद्र नगर इंटरसिटी एक्सप्रेस का इंजन फेल हो गया था। इसके कारण ट्रेन जमालपुर लेट से पहुंची। इसी कारण कई अन्य ट्रेनों का परिचालन भी लेट से हुआ। भागलपुर-किऊल रेलखंड पर दशरथपुर स्टेशन के पास तेजस राजधानी एक्सप्रेस को करीब 10 मिनट तक रोकना पड़ गया। 

09:40 AM, 08-Mar-2024


मंदिर जाने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़।
– फोटो : अमर उजाला

गरीब नाथ मंदिर में भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा

मुजफ्फरपुर के बाबा गरीब नाथ मंदिर में भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। अहले सुबह से ही बाबा गरीब नाथ मंदिर में श्रद्धालु पहुंचे। श्रद्धालु ने जलाभिषेक किया और बाबा भोलेनाथ से आशीष मांगा। इस दौरान में मंदिर में मंदिर प्रशासन के द्वारा विशेष तैयारी की गई है। पूरा मंदिर परिसर में भोलेनाथ के जयकारे लग रहे हैं।

09:17 AM, 08-Mar-2024

आग के बाद विस्फोट से सहमा पूरा गांव

मोतिहारी के एक घर ने अचानक आग लग गई। जब तक ग्रामीण कुछ समझ पाते तब तक एक बड़ा विस्फोट हुआ। इसके बाद सभी डर कर आग बुझाना छोर वहा से फरार हो गए। आग लगने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची। छह फायर ब्रिगेड की गाड़ी तीन घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पता तब तक घर में रखा हुआ सारा सामान जल कर राख हो गया। गनीमत की बात रही कि इस आगजनी में किसी आदमी को कोई नुकसान नहीं हुआ। घटना छौड़ादानो थाना क्षेत्र के दुहो सहो फतुआ गांव की है। भीषण अगलगी के बाद पूरा गांव सहम गया है। 

08:20 AM, 08-Mar-2024

Bihar News LIVE : राजद एमएलसी के ठिकाने पर छापेमारी; एनडीए में सीट शेयरिंग पर मंथन, चिराग पर सबकी नजर

आज बड़े ही धूम-धाम के साथ बिहार सहित पूरे देश में महाशिवरात्रि मनाई जा रही है। पटना समेत पूरे बिहार के शिव मंदिरों में हर-हर महादेव की गूंज है। श्रद्धालु भगवान शिव-पार्वती के जयकारे लगा रहे हैं। इस मौके पर शिवलिंग पर जल, दूध, दही, गन्ने का रस, शहद, गंगाजल, धतूरा, आक का फूल, भांग, बेर, बेलपत्र आदि अर्पित कर रहे हैं। इधर, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शीट शेयिरिंग को लेकर आज फैसला आ सकता है। सीएम नीतीश कुमार दिल्ली में हैं। बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा भी दिल्ली पहुंच चुके हैं। चिराग पासवान पर सबकी निगाहें टिकी हैं। चर्चा है कि उन्हें इंडी गठबंधन से भी ऑफर मिला है। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *