[ad_1]

बिहार पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने पुलिस अवर निरीक्षकों को पुलिस निरीक्षक में पदोन्नत कियाबनाया है। इनकी पदोन्नति वरीयता और योग्यता के आधार पर की गई है। जिन दारोगा को प्रमोशन देकर इंस्पेक्टर बनाया गया है उनकी सूची इस प्रकार हैं-
इनको बनाया गया इंस्पेक्टर
पटना में पदस्थापित नालंदा निवासी संजीव कुमार और खगड़िया निवासी अजीत कुमार सिंह, कैमूर में पदस्थापित भागलपुर निवासी अम्बिका प्रसाद, शिवहर जिला में पदस्थापित गया जिला निवासी सैफ अहमद खान, विशेष शाखा में पदस्थापित मुंगेर निवासी शशिभूषण कुमार, कैमूर में पदस्थापित पटना निवासी उमेश कुमार, भागलपुर में पदस्थापित पटना निवासी धनञ्जय कुमार और शेखपुरा निवासी चन्द्रदीप कुमार, मुजफ्फरपुर रेल में पदस्थापित मुंगेर निवासी गुंजन कुमार, बिहार पुलिस अकादमी राजगीर में पदस्थापित पटना निवासी भानु प्रताप सिंह, वैशाली में पदस्थापित मोतिहारी निवासी सुधाकर पाण्डेय और सीवान में पदस्थापित बेतिया निवासी मोहम्मद तनवीर आलम को इंस्पेक्टर बनाया गया है।
यह नाम भी हैं शामिल
औरंगाबाद में पदस्थापित मुजफ्फरपुर निवासी सूचित कुमार, लखीसराय में पदस्थापित गया निवासी शिव अमित प्रकाश कौशिक, गया जिले में पदस्थापित सहरसा निवासी आलोक रंजन, भागलपुर में पदस्थापित क्रिया निवासी अमर कुमार सिंह, सारण में पदस्थापित मधुबनी निवासी मिहिर कुमार, रोहतास में पद स्थापित जहानाबाद निवासी विपिन बिहारी, बांका में पद स्थापित नालंदा निवासी सुजीत वारसी, नालंदा में पदस्थापित अभिषेक प्रताप सिंह (बिहार से बाहर रहने वाले), खगड़िया में पदस्थापित नालंदा जिले के आशुतोष कुमार, मोतिहारी में पदस्थापित छपरा निवासी अमित कुमार सिंह, पटना में पदस्थापित मुंगेर निवासी दिवाकर कुमार, गया में पदस्थापित कैमूर जिला के उपेंद्र कुमार, सारण में पदस्थापित सिवान निवासी अमितेश कुमार, अप. अनु. वि0 मैं पदस्थापित पटना निवासी रितेश कुमार को इंस्पेक्टर बनाया गया है।
यह भी बने हैं इंस्पेक्टर
कैमूर में पद स्थापित भोजपुरी निवासी संजय कुमार गुप्ता, पटना में पदस्थापित सीतामढ़ी के रमन कुमार, पूर्णिया में पदस्थापित बांका निवासी जीवेश कुमार ठाकुर, पटना में पद स्थापित औरंगाबाद निवासी प्रवीण कुमार सिंह, सारण्य पद स्थापित गोपालगंज निवासी अरुण कुमार सिंह, खगड़िया में पदस्थापित बेगूसराय निवासी मुरारी कुमार, नालंदा में पद स्थापित पटना निवासी अनिल कुमार, पटना में पदस्थापित औरंगाबाद जिले के राजीव रंजन कुमार और गया जिले के राघवेंद्र नारायण, सीतामढ़ी में पद स्थापित गोपालगंज निवासी शंभू नाथ सिंह और रोहतास में पदस्थापित मनोज कुमार सिंह, अरवल में पद स्थापित मधुबनी निवासी पंकज कुमार झा, समस्तीपुर में पदस्थापित मधुबनी जिला के राजन कुमार, पटना में पदस्थापित वैशाली जिला के शैलेंद्र कुमार विधाकर को इंस्पेक्टर बनाया गया है।
इनको भी जानें
बक्सर में पदस्थापित नवादा जिले के सुनील कुमार निर्झर, वैशाली में पदस्थापित लखीसराय निवासी रामशंकर कुमार, भागलपुर में पद स्थापित बेगूसराय जिले के पूर्णेन्दु कुमार, सारण जिले में पदस्थापित नालंदा जिले के विकास कुमार, पटना में पदस्थापित बेगूसराय जिले के अविनाश कुमार, बांका जिले मैं पदस्थापित मुंगेर जिला के मनोज कुमार सिंह, जमुई में पदस्थापित बेगूसराय जिले के रंजन कुमार, औरंगाबाद में पदस्थापित भोजपुर जिला के मनोज कुमार तिवारी, भागलपुर जिले में पदस्थापित गोपालगंज के विवेक कुमार जायसवाल, वैशाली जिला में पदस्थापित बिटिया निवासी रविकांत पाठक, बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग पटना में पदस्थापित नवादा जिला के अशोक कुमार, नालंदा जिले में पदस्थापित औरंगाबाद जिले के मुकुल रंजन कुमार सिंह, विशेष शाखा में पदस्थापित भोजपुर जिला के रमाकांत तिवारी, बांका जिले में पदस्थापित जमुई निवासी महेश्वर प्रसाद राय को इंस्पेक्टर बनाया गया है।
सूची में इनके भी नाम हैं
नवादा में पदस्थापित नालंदा निवासी नवीन कुमार सिन्हा, रेल मुजफ्फरपुर में पदस्थापित भागलपुर निवासी किंग कुंदन, बेतिया में पदस्थापित दरभंगा निवासी धनंजय कुमार, पटना में पदस्थापित नालंदा निवासी अर्चना कुमारी सिन्हा, मधुबनी में पदस्थापि समस्तीपुर निवासी चंद्रमणि, सिवान में पदस्थापित बक्सर जिला निवासी अरविंद कुमार, नालंदा में पदस्थापित पटना निवासी शकुंतला कुमारी, गोपालगंज में पदस्थापित पश्चिमी चंपारण निवासी लालबाबू प्रसाद, नवादा में पदस्थापित नालंदा निवासी नीलमणि, भागलपुर में पदस्थापित जमुई निवासी राकेश कुमार-1, सहरसा में पदस्थापित रोहतास निवासी अजय कुमार पासवान, वि0सु0द0 में पदस्थापित गोपालगंज निवासी निकु कुमार सिंह, रेल मुजफ्फरपुर में पदस्थापित बक्सर निवासी बीरबल कुमार राय और बेतिया में पदस्थापित मुजफ्फरपुर निवासी अरविंद कुमार को इंस्पेक्टर बनाया गया।
यह भी हैं शामिल
रेल पटना में पदस्थापित भोजपुर (आरा) निवासी राजीव कुमार राम, गया में पद स्थापित भोजपुरी निवासी अभिषेक कुमार सिंह, एसटीएफ में तैनात गया निवासी श्याम सुंदर कुमार, जमुई के CTS सिमुरतल्ला में पदस्थापित नवादा निवासी विनोद कुमार भाई, बांका में पदस्थापित सहरसा निवासी नीरज तिवारी, अररिया में पदस्थापित सहरसा निवासी शंभू कुमार, पटना में पदस्थापित खगड़िया निवासी रोशन कुमार सिंह, विशेष शाखा में पदस्थापित पटना निवासी राजेश कुमार, पटना में पदस्थापित से पुर निवासी तरुण कुमार, नवादा निवासी दिलीप चौहान, भोजपुरी निवासी मुकेश कुमार, मधुबनी में पदस्थापित बेगूसराय निवासी रूपक कुमार अंबुज और क्रिया में पदस्थापित पटना निवासी दीपक कुमार -2 को इंस्पेक्टर बनाया गया है।
यह है अंतिम सूची
पटना में पदस्थापित भोजपुर जिला निवासी गणेश कुमार, खगड़िया में पदस्थापित भागलपुर निवासी संजीव कुमार 2, पूर्णिया में पदस्थापित मधेपुरा निवासी मिथिलेश कुमार, पटना में पदस्थापित नालंदा निवासी कुंदन कुमार, नालंदा में पदस्थापित पटना निवासी चंद्रोदय प्रकाश, सीतामढ़ी में पदस्थापित मोतिहारी निवासी राजदेव प्रसाद यादव, कटिहार में पदस्थापित वैशाली निवासी जयप्रकाश सिंह, पटना में पदस्थापित जहानाबाद निवासी सुमंत कुमार, सीतामढ़ी में पदस्थापित बिटिया निवासी अजय कुमार मिश्रा, मुजफ्फरपुर में पदस्थापित मधुबनी निवासी मोहम्मद जजा अली, पटना में पदस्थापित लखीसराय निवासी साकेत कुमार बिंद, सीतामढ़ी में पदस्थापित पटना निवासी सुनीता, मोतिहारी में पदस्थापित दरभंगा निवासी प्रमोद कुमार यादव, पुलिस जिला बगहा में पद स्थापित सारण निवासी धीरज कुमार सिंह, औरंगाबाद में पद स्थापित रोहतास निवासी मनोज कुमार सिंह, जमुई के CTS सिमुरतल्ला में पदस्थापित रोहतास निवासी जमुना प्रसाद चौधरी, रोहतास निवासी मोहम्मद मुमताज आलम और शिवहर जिला में पदस्थापित मुजफ्फरपुर निवासी राकेश कुमार को इंस्पेक्टर बनाया गया है।
[ad_2]
Source link