Bihar Police: आईजी शिवदीप लांडे को खुली चुनौती; जिस शहर में थे, वहां बच्चों के सामने पिता को सड़क पर मारी गोली

[ad_1]

Bihar: Open challenge to IG Shivdeep Lande; firing on father on road in front of children in Vaishali

घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, आईजी शिवदीप लांडे
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के वैशाली जिले के महुआ थाने में आईजी शिवदीप लांडे क्राइम कंट्रोल को लेकर पुलिसकर्मियों को टिप्स दे रहे थे। इसी बीच अपराधियों ने अपने बच्चों को एग्जाम दिलवाने जा रहे पिता को उनके सामने ही गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में घायल व्यक्ति को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

गोलीबारी की यह घटना वैशाली थाना क्षेत्र के वाल्मीकि टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के पास की है। वहीं, मौके पर पहुंचकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई। घायल की पहचान हाजीपुर के राजपुर कालोनी निवासी बिपिन कुमार झा के रूप में हुई है।

जानकारी के मुताबिक, वैशाली थाना क्षेत्र के वाल्मीकि टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के पास मोटरसाइकिल सवार दो अपराधियों ने बिपिन कुमार झा को गोली मारकर घायल कर दिया। उसके बाद अपराधी घायल व्यक्ति की सोने की चैन और हाथ की अंगूठी लेकर मौके से फरार हो गए।

बताया जा रहा है कि घायल व्यक्ति चंडीगढ़ में रहकर किराने की दुकान चलाता है। पिछले 14 तारीख को अपने बेटे को परीक्षा दिलवाने आया था। बताया गया कि लूटपाट की घटना को अंजाम देने के लिए ही अपराधी ने गोली मारकर घायल कर दिया है। अब घायल को इलाज के हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *