Bihar Police: आधी रात को उत्पाद विभाग की टीम ने सड़कों पर शुरू की जांच; शराब की खेप जब्त, कई लोग गिरफ्तार

[ad_1]

Bihar Police: Excise department team started checking on roads at midnight; Liquor consignment seized

वाहन चालक की ब्रेथ एनालाइजर से जांच करती उत्पाद विभाग की टीम
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मुजफ्फरपुर में होली पर्व से पूर्व देर रात को उत्पाद विभाग की टीम सड़कों पर जांच करने उतर गई। इस सघन जांच अभियान के दौरान पुलिस ने शराब की खेप जब्त की। साथ ही अचानक उत्पाद विभाग की टीम के ब्रेथ एनालाइजर से जांच अभियान में कई शराबी पकड़े गए। जांच से लोगों में हड़कंप मचा रहा।

 

बिहार के मुजफ्फरपुर में शनिवार की देर रात को उत्पाद विभाग की टीम जांच अभियान के लिए सड़कों पर उतर गई। फिर शहरी क्षेत्रों के कई इलाकों में सघन जांच अभियान चलाया। होली पर्व को लेकर अलर्ट पर उत्पाद विभाग की टीम ने स्पेशल ड्राइव चलाई। इसके तहत मिठनपुरा थाना क्षेत्र, नगर थाना क्षेत्र में बड़ी संख्या में जवानों को लेकर बाइक और कार सवार लोगों की ब्रेथ एनालाइजर से जांच गई। साथ ही वाहनों की डिक्की की जांच की गई। इसके अलावा आने-जाने वाले मालवाहक वाहनों की भी जांच की गई। इस दौरान अवैध शराब की खेप जब्त हुई और कई शराबियों को भी पकड़ा गया।

 

जानकारी के मुताबिक, होली पर्व पर अलर्ट के तहत बड़ी संख्या में पुलिस जवान और इंस्पेक्टर सड़क पर उतरे हैं और जांच शुरू कर दी है। एक्साइज असिस्टेंट कमिश्नर विजय शेखर दुबे के नेतृत्व में यह कार्रवाई की जा रही है। इसमें शराब पीकर घूम रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। होली त्योहार में शराब पीने और बेचने के खिलाफ कड़ा संदेश दिया जा रहा है।

इसी के तहत शनिवार की रात मिठनपुरा थाना क्षेत्र और नगर थाना क्षेत्र में ब्रेथ एनालाइजर से लोगों की जांच की, जिसमें कई लोगों को पकड़ा गया और शराब भी जब्त की गई। अगले दो दिनों के अंदर पूरे जिले में सघन जांच अभियान चलाया जाएगा। इसे लेकर विशेष टीम बनाई गई है। जो कि पूरे शहर में जांच अभियान को चला रही है। ताकि शराब पीने और बचने वाले पर नकेल कसी जा सके।

 

मामले में सहायक आयुक्त उत्पाद विभाग विजय शेखर दुबे ने कहा कि मुख्यालय के निर्देश पर कार्रवाई की जा रही है। अब दिन के अलावा रात में भी जांच-पड़ताल की जा रही है। अवैध शराब बरामद की गई है। इसके साथ ही शराब पीकर वाहन चलाने वाले लोगों की ब्रेथ एनालाइजर से जांच की जा रही है। ताकि होली पर्व में कोई शांति व्यवस्था खराब न हो। इसके साथ-साथ शराब के बनने वाले ठिकाने पर रेड की जा रही है। देशी शराब के ठिकाने पर रेड की जा रही है। शराब के धंधे से जुड़े हुए लोगों की धर-पकड़ के लिए भी टेक्निकल टीम की मदद ली जा रही है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *