Bihar Police : गली-मोहल्लों में बाइक से मदद करने पहुंचेगी पुलिस, सीएम नीतीश ने 1433 वाहनों को किया रवाना

[ad_1]

Bihar Police: Police will reach the streets on bikes to help, CM Nitish dispatched 1433 vehicles, dail 112

आपात नंबर सेवा 112 के लिए वाहनों का लोकार्पण करते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


अब पटना पुलिस आराम से गली-मोहल्लों में भी पहुंच सकती है। वह भी महज 20 मिनट के अंदर। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 550 बाइक समेत कुल 1433 वाहन बिहार पुलिस को दिए हैं। यह वाहनों ने  ईआरएसएस (इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम) परियोजना (डायल-112) के तहत दी गई है। इमरजेंसी नंबर सर्विस 112 के प्रथम चरण का विस्तारीकरण एवं द्वितीय चरण के क्रियान्वयन के लिए इन 1,433 पुलिस वाहनों में 883 चार पहिया वाहन एवं 550 दो पहिया वाहन शामिल हैं।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर इन वाहनों को बिहार के विभिन्न जिलों के लिए रवाना किया है। बिहार पुलिस का मानना है कि इन वाहनों की उपलब्धता से राज्य में पुलिसिंग व्यवस्था सुदृढ़ होगी। साथ ही पुलिस की कार्यक्षमता एवं दक्षता और अधिक बढ़ेगी। इससे विधि व्यवस्था के संधारण में काफी सहूलियत मिलेगी। अब डायल 112 में तैनात पुलिसकर्मी गांव-प्रखंडों तक के लोगों की सेवा के लिए दो पहिया वाहन के जरिए आराम से पहुंच पाएंगे। 

5जी तकनीक एवं अत्याधुनिक जीपीएस डिवाइस का इस्तेमाल

बिहार पुलिस की ओर से बताया गया कि इन वाहनों के डायल-112 में शामिल होने के बाद अब कुल 1,833 पुलिस वाहनों के साथ-साथ 1,586 एम्बुलेंस सेवा एवं 805 अग्निशमन सेवा के वाहन एकीकृत रूप से जन कल्याणकारी, इमरजेंसी सर्विस डायल-112 के तहत 24 घंटे कार्यरत रहेंगे। सीएम नीतीश कुमार ने जिन 1,433 पुलिस वाहनों का लोकार्पण किया है उनकी 5जी तकनीक एवं अत्याधुनिक जीपीएस डिवाइस भी लगाये गये हैं। इसके लिए माध्यम से वाहनों का लोकेशन पटना स्थित कमांड एंड कंट्रोल सेंट्रर से ट्रैक करने के अलावा समन्वय भी स्थापित किया जा सकेगा।

नागरिकों को मदद पहुंचाने में काफी कारगर हो रही डायल 112

बिहार पुलिस की ओर से यह भी बताया गया है कि पटना स्थित कमांड एंड कंट्रोल सेन्टर के नेटवर्क स्पीड को 50 एमबीपीएस से बढ़ाकर 300 एमबीपीएस किया गया है। डाटा सर्वर को भी उत्क्रमित किया जा रहा है। डायल-112 की सुविधा प्राप्त करने हेतु कोई भी व्यक्ति ई-मेल, 112 ऐप, पैनिक बटन एवं एसएमएस के जरिए से इमरजेंसी सेवा प्राप्त कर सकते हैं। बिहार पुलिस की ओर से बताया गया कि डायल-112 इमरजेंसी सर्विस पुलिस सहायता, अगलगी की घटना, चिकित्सा सहायता, महिलाओं, बच्चों एवं वरिष्ठ नागरिकों को मदद पहुंचाने में काफी कारगर साबित हो रही। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *