[ad_1]

Bihar Police
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कटिहार में पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) के बॉडीगॉर्ड की खुद के सर्विस रिवॉल्वर से चली गोली से उसकी मौत हो गई। मृतक नवगछिया पुलिस जिले के साधुपुर का रहने वाला है। घटना की सूचना मिलते ही वरीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। घटनास्थल पर एफएसएल की टीम भी पहुंची है। जांच चल रही है। घटना बीती देर रात BSAP-7 परिसर की है। सहायक थाना की पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। सीने पर गोली लगने के कारण इसे सुसाइड माना जा रहा है, हालांकि पुलिस इसे हादसे के एंगल से भी जांच रही है।
डीएसपी के बॉडीगॉर्ड ने खुद को मारी गोली!
कटिहार में डीएसपी के बॉडीगॉर्ड की खुद के सर्विस रिवॉल्वर से चली गोली से उसकी मौत की सूचना मिलते ही वरीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। घटना सहायक थाना क्षेत्र के मिर्चाईबाड़ी के BSAP-7 परिसर की है। सहायक थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
गोली की आवाज सुनकर मिली जानकारी
साथ में काम करने वाले पुलिस जवानों का कहना है कि अचानक गोली चलने की आवाज सुनाई पड़ी। आवाज सुनते ही सभी लोग उधर भागे तो देखे कि दीपक जमीन पर खून से लथपथ पड़ा हुआ था। उसके सीने में गोली लगी थी। आननफानन में उसे इलाज के लिए कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहां के कुछ जवानों का कहना है कि उसने खुद गोली मार ली, जबकि कुछ इसे हादसा बता रहे हैं।
एसपी को भी अभी जांच रिपोर्ट का इंतजार
घटना कैसे हुई और क्यों हुई, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। इस संबंध में एसडीपीओ शिव शंकर कुमार का कहना है कि पुलिस ने घटनास्थल की जांच की है। दीपक कुमार की सरकारी पिस्टल जप्त कर ली गई है। घटना कैसे हुई है, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है। कटिहार पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार का कहना है कि जवान दीपक ने खुदकुशी की है या उसके सर्विस पिस्टल से गलती से मिसफायर हुआ है, यह जांच के बाद स्पष्ट हो पाएगा। फ़िलहाल पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है।
[ad_2]
Source link