Bihar Police : सरकारी गाड़ी से पटना आ रहे IPS की गाड़ी साइकिल सवार को बचाने में दुर्घटनाग्रस्त, कई घायल

[ad_1]

Bihar: ASP's car overturned in Patna, four soldiers including ASP injured.

घटनास्थल पर पहुंचे पुलिसकर्मी
– फोटो : amar ujala

विस्तार


पटना के पालीगंज में पालीगंज एएसपी की गाड़ी शनिवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गई। गाड़ी में सवार एएसपी सहित 4 पुलिसकर्मी बुरी तरह घायल हो गए। इस घटना में एक साइकिल सवार की मौत हो गई। सभी घायलों को इलाज के लिए विक्रम स्थित एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया।

साइकिल सवार को बचाने में हुआ हादसा 

घटना के संबंध में घायल पुलिसकर्मी का कहना है कि पालीगंज एसपी अवधेश दीक्षित अपनी सरकारी वाहन से पटना की तरफ आ रहे थे। तभी विक्रम के पास एक साइकिल सवार सड़क पार कर रहा था। अव्चानक गाड़ी के पास आये साइकिल सवार को बचाने के क्रम में उनकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होकर गड्ढे में पलट गई । इस हादसे में एएसपी अवधेश दीक्षित एवं उनके सिपाही कौशल कुमार, प्रदीप कुमार, और विजय कुमार घायल हो गए। हादसा होते ही स्थानीय लोग उधर दौड़ पड़े और स्थानीय लोगों ने आननफानन में सभी घायलों को इलाज के लिए विक्रम अस्पताल में भर्ती कराया।

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *