Bihar Police : सिपाही भर्ती परीक्षा फिर से कब होगी, यह जानें; बिहार दारोगा बहाली का एडमिट कार्ड हुआ जारी

[ad_1]

Bihar News : bihar si admit card download started, after bihar daroga admit card, police constable exam update

बिहार पुलिस
– फोटो : Social Media

विस्तार


बिहार में दारोगा बहाली परीक्षा का एडमिट कार्ड दिसंबर की पहली तारीख के साथ जारी हो गया है। अभ्यर्थी इस खबर में आगे बाकी जानकारी भी देख सकते हैं। इसके साथ ही बिहार में सिपाही भर्ती की हो चुकी परीक्षा को रद्द किए जाने और होने वाली को स्थगित किए जाने के बाद अबतक केंद्रीय (सिपाही) चयन पर्षद की ओर से औपचारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं आयी है। आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों के साथ आगे आवेदन करने वाले भी इसका इंतजार कर रहे हैं। अब मिल रही जानकारी के अनुसार सिपाही चयन पर्षद की पिछली परीक्षा में हुई गड़बड़ी की जांच 10 से 15 जनवरी के बीच खत्म होने के बाद अगली परीक्षा ली जाएगी।

दो पालियों में होगी परीक्षा

लिखित परीक्षा 17 दिसंबर को दो पालियों में आयोजित होने वाली है। पहली पाली सुबह 10.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक रहेगी और दूसरी पाली दोपहर 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक रहेगी। भर्ती अभियान का लक्ष्य आयोग में पुलिस उप-निरीक्षकों की कुल 1275 रिक्तियों को भरना है।

यह है चयन प्रकिया

उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा, पीएमटी/पीईटी परीक्षण, मेडिकल परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया के आधार पर किया जाएगा। दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अंतिम शॉर्टलिस्ट सूची तैयार की जाएगी।

ऐसे करें डाउनलोड अपना एडमिट कार्ड

  • आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर बिहार पुलिस एसआई एडमिट कार्ड लिंक उपलब्ध होगा, उसपर क्लिक करें।
  • लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • एडमिट कार्ड जांचें और डाउनलोड करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *