[ad_1]

                        घटनास्थल पर जांच करती पुलिस
                                    – फोटो : अमर उजाला 
                    
विस्तार
बेतिया में रेलवे ट्रैक पर एक शव पड़ा था जिसके हाथ को पीछे कर के जंजीर से बांधकर उसमें दो ताले लगाए गये थे। शरीर पर जख्म के कई निशान भी थे। मामला शिकारपुर थाना क्षेत्र के नरकटियागंज गोरखपुर रेलखंड स्थित धुमनगर पुल के पास की है। पुलिस का कहना है कि शव को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि इस युवक की हत्या कहीं अन्यत्र कर दी गई और फिर शव को रेलवे ट्रैक पर लाकर फेंक दिया गया है। उनका कहना है कि शव की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है।
ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना
घटना के संबंध में पुलिस का कहना है कि नरकटियागंज के आउटर पीलर संख्या 247/25 पर अज्ञात युवक का शव मिला है। रेलवे ट्रैक पर इस लाश को सबसे पहले ग्रामीणों ने देखा, फिर उनलोगों ने शव की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज भेज दिया।
हाथ को जंजीर से बांधकर लगाये गये थे दो ताले
पुलिस का कहना है कि रेलवे ट्रैक पर शव का हाथ जंजीर से हाथ बांधा था जिसमें दो ताले लगे हुए थे। ग्रामीणों का कहना है कि शव को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि उसकी हत्या कर रेलवे ट्रैक के पास उसे फेंक दिया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि युवक के शरीर पर जख्म के कई निशान भी हैं, जिससे ऐसा लगता है कि इसके साथ पहले मारपीट की गई है और फिर इसकी हत्या कर दी गई। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव का फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है ताकि लोग इसकी पहचान कर सकें। फिलहाल आसपास के थानों से गुमशुदगी रिपोर्ट के संबंध में जानकारी ली जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
[ad_2]
Source link