Bihar Police : हिट एंड रन में पुलिस ASI की हत्या; जांच के लिए वाहन रोकता देख गति बढ़ाकर बाइक से मारा धक्का

[ad_1]

Bihar News : Bihar police assistant sub inspector killed in hit and run case in nalanda during vehicle check

इसी जगह बाइक सवार बदमाशों ने एएसआई विजय कुमार चौहान को कुचल दिया।
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल

विस्तार


बिहार में फिर एक वर्दीधारी की हत्या हो गई। इस बार फिर हिट एंड रन का केस है। और, यह हत्या बाइक सवार ने की है। बाइक सवार तीन लोगों ने वाहन जांच के लिए रोकते देख मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा में इस घटना को अंजाम दिया। बाइक रोकी जाती, इससे पहले बाइक ने गति और तेजी से बढ़ा दी, फिर पुलिस असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर को इतनी तेजी से धक्का मारा कि पटना पहुंचने तक भी सांस नहीं चल सकी। घटना कल्याण विगहा थाना क्षेत्र का है। मृतक विजय कुमार चौहान (45) नवादा के रहने वाले थे जिनका हाल में ही एएसआई के पद पर प्रमोशन हुआ था। कुछ महीना पहले वह डुमरांव से पीटीसी का प्रशिक्षण पासकर ड्यूटी पर लगे थे।

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *