[ad_1]

इसी जगह बाइक सवार बदमाशों ने एएसआई विजय कुमार चौहान को कुचल दिया।
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
बिहार में फिर एक वर्दीधारी की हत्या हो गई। इस बार फिर हिट एंड रन का केस है। और, यह हत्या बाइक सवार ने की है। बाइक सवार तीन लोगों ने वाहन जांच के लिए रोकते देख मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा में इस घटना को अंजाम दिया। बाइक रोकी जाती, इससे पहले बाइक ने गति और तेजी से बढ़ा दी, फिर पुलिस असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर को इतनी तेजी से धक्का मारा कि पटना पहुंचने तक भी सांस नहीं चल सकी। घटना कल्याण विगहा थाना क्षेत्र का है। मृतक विजय कुमार चौहान (45) नवादा के रहने वाले थे जिनका हाल में ही एएसआई के पद पर प्रमोशन हुआ था। कुछ महीना पहले वह डुमरांव से पीटीसी का प्रशिक्षण पासकर ड्यूटी पर लगे थे।
[ad_2]
Source link