Bihar Police Constable : सिपाही भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड आ गया; जानें परीक्षा से जुड़े हर जवाब

[ad_1]

Bihar Police Constable: Admit card for constable recruitment exam has arrived; csbc exam, bihar news, Sipahi

सिपाही भर्ती परीक्षा।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


सिपाही भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी हो गया। अभ्यर्थी केंद्रीय चयन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (CSBC) की वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।  आज यानी मंगलवार दोपहर 12 बजे से csbc.bih.nic.in पर एडमिट कार्ड जारी कर दी जाएगी। इस बार सिपाही भर्ती परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी। परीक्षा की तिथि 01, 07 और 15 अक्तूबर को निर्धारित की गई है। CSBC के अनुसार, पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5.00 बजे तक होगी। CSBC ने कुल 21,391 पद पर वैकेंसी निकाली थी। 

CSBC के अनुसार, परीक्षा में सिपाही अभ्यर्थियों के चयन प्रक्रिया में एक लिखित परीक्षा और एक शारीरिक पात्रता परीक्षा (पीईटी) शामिल होगी। लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए न्यूनतम 30 अंक प्राप्त करने होंगे। अंतिम चयन पीईटी में उम्मीदवार के प्रदर्शन के आधार पर होगा, हालांकि शारीरिक परीक्षण के लिए अर्हता प्राप्त करने के लिए लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी। चयन होने के बाद वेतनमान लेवल 3 यानी ₹21700 से ₹69100 तक वेतन मिलेगा।

ऐसे डाउनलोड करें अपना एडमिट कार्ड

  • अभ्यर्थी, आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें।
  • एडमिट कार्ड जांचें और डाउनलोड कर लें।

अब इन सवालों का जवाब भी यहां पाएं…

सवाल- लिखित परीक्षा का स्तर कैसा होगा?

  • जवाब – लिखित परीक्षा का स्तर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की दसवीं कक्षा अथवा समकक्ष स्तर का होगा। 

सवाल – किस-किस विषय से प्रश्न पूछे जाएंगे?

  • जवाब – लिखित परीक्षा में हिंदी, अंग्रेजी, गणित, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान और जनरल नॉलेज व करंट अफेयर्स से संबंधित जाएंगे।

सवाल- इस परीक्षा में किस तरह के प्रश्न पूछे जाएंगे?

  • जवाब- लिखित परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे। 

सवाल – कितने अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे?

  • जवाब – 100 अंकों के प्रश्न होंगे। प्रश्नों की संख्या 100 रहेगी।

सवाल – कैसी होगी उत्तर पुस्तिका?

  • जवाब – OMR सीट या उत्तर पुस्तिका दो प्रतियों में होगी। 

सवाल – शारीरिक दक्षता परीक्षा कितने अंक के होगी?

  • जवाब – यह परीक्षा भी 100 अंकों की होगी। इसमें दौड़ के लिए अधिकतम 50 अंक दिए जाएंगे। गोला फेंक में 25 अंक और ऊंची कूद में 25 अंक दिए जाएंगे। 

सवाल – लिखित परीक्षा में पदों की संख्या से कितना गुना रिजल्ट दिया जाएगा?

  • जवाब – लिखित परीक्षा में प्रत्येक आरक्षण या अनारक्षित कोटि के पदों की संख्या के हिसाब से 5 गुना अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु चयनित किया जाएगा। 

सवाल – सिपाही पद के लिए कैसे बनेगी मेधा सूची?

  • जवाब – मेधा सूची संयुक्त रूप से शारीरिक दक्षता परीक्षा के अधीन तीनों स्पर्धाओं जैसे, दौड़, ऊंची कूद और गोला फेंक में अभ्यर्थी द्वारा प्राप्त कुल अंक के आधार पर तैयार की जाएगी। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *