Bihar Police Rejected List : कांस्टेबल के फॉर्म गड़बड़ी से जितने रिजेक्ट, उससे 12 गुना खुद आवेदकों ने किए रद्द

[ad_1]

Bihar News : shocking fact about Bihar Police Rejected List of CSBC Bihar Police Constable examination form

सिपाही भर्ती परीक्षा।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


सिपाही भर्ती परीक्षा का फॉर्म भरने वाले अभ्यर्थियों के लिए काम की खबर है।  केंद्रीय सिपाही चयन पर्षद की आवेदन प्रक्रिया में कुछ गड़बड़ी के कारण 45667 आवेदन कैंसिल हो गए। केंद्रीय चयन पार्षद ने सभी की सूची जारी की है। इसमें जिन अभ्यर्थियों के फॉर्म स्वीकृत नहीं किए, उनके नाम बताए गए हैं।

केंद्रीय चयन पार्षद की ओर से कहा गया है कि 14484 अभ्यर्थी ऐसे हैं, जिन्होंने अपना रजिस्ट्रेशन तो करवा लिया लेकिन आवेदन सब्मिट नहीं किया। वहीं 27672 अभ्यर्थियों ने खुद ही अपना फॉर्म कैंसिल कर दिया। इसके अलावा 3511 अभ्यर्थियों ऐसे हैं जिन्होंने अपने फॉर्म पर लिंग, फोटो और साइन जैसे कॉलम भरने में भी गड़बड़ी की। इस कारण इनका आवेदन कैंसिल हो गया। 

21,391 पदों के लिए 9 जून को आई थी वैकेंसी

बता दें कि 09 जून को बिहार की महागठबंधन सरकार ने बिहार पुलिस में नियुक्तियों के लिए विज्ञापन जारी कर दिया था। सिपाही के 21,391 पदों के लिए केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) परीक्षा लेगा। बिहार पुलिस के सिपाही संवर्ग सामान्य सशस्त्र में विभिन्न जिलों बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस की वाहिनी यों एवं अन्य इकाइयों में 21700 से 69100 वेतनमान लेवल 3 के लिए यह रिक्तियां निकाली गई थी। 

सिपाही बनना है तो इन सवालों का जवाब याद कर लें

जानिए, क्या होगा लिखित परीक्षा का पैटर्न

लिखित परीक्षा का स्तर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की दसवीं कक्षा अथवा समकक्ष स्तर का होगा। मतलब, मैट्रिक स्तर की परीक्षा होगी। लिखित परीक्षा में हिंदी, अंग्रेजी, गणित, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान और जनरल नॉलेज व करंट अफेयर्स से संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके लिए 2 घंटे का समय मिलेगा प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक मिलेगा। लिखित परीक्षा में 30% से अधिक अंक लाना अनिवार्य होगा, क्योंकि 30% से कम अंक लाने वालों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए असफल घोषित कर दिया जाएगा। इसके लिए 2 घंटे का समय मिलेगा प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक मिलेगा। लिखित परीक्षा में 30% से अधिक अंक लाना अनिवार्य होगा, क्योंकि 30% से कम अंक लाने वालों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए असफल घोषित कर दिया जाएगा। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *