Bihar Politics: भाजपा सांसद रवि किशन बोले- बिहार भी होगा राम मय; जानें क्या हैं इसके मायने

[ad_1]

BJP MP Ravi Kishan says Bihar will also be Ram May; Mafias will be wiped out, dalit, mahadalit, ati pichhada

भाजपा सांसद रवि किशन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


भारतीय जनता पार्टी के सांसद सह भोजपुरी फिल्म अभिनेता रवि किशन सोमवार को एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। उन्होंने कहा कि पूरा देश राम मय हो गया है, अब बिहार की बारी है। बिहार भी अब जल्द राम मय होगा। शहर के माड़ीपुर में एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मीडिया से रवि किशन ने कहा कि नई सरकार बन गई है। अब बिहार में भी विकास के कार्य में गति आएगी। रवि किशन ने कहा कि अब तो दलित, महा दलित, पिछड़ा और अति पिछड़ा सब समाज के लोगों का काम होगा। राम राज्य का यही मकसद है।

 

इस दौरान रवि किशन को देखने के लिए भारी संख्या में लोग जुट गए। वहीं, रवि किशन ने कहा कि बिहार सरकार अब और भी बढ़कर काम करेगी। इसलिए अब बिहार भी राम मय होने जा रहा है। भाजपा सांसद ने कहा कि बिहार से अपराधियों और माफिया का सफाया होगा और इस दिशा में लगातार काम होंगे। भाजपा नेता ने कहा कि मुजफ्फरपुर जिला में आते हुए मुझे बहुत खुशी मिल रहा है। यह क्षेत्र भी भोजपुरी से जुड़ा हुआ है, इसलिए यहां पर आना बहुत ही बढ़िया लग रहा है। यूपी में माफिया राज के समाप्त होने के बाद बिहार में भी अब माफियाओं को हटाने की दिशा में काम किया जाएगा।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *