[ad_1]

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने बुधवार को दिन में कहा कि अध्यापक भर्ती परीक्षा का सारा परिणाम आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर ही आएगा, लेकिन शाम में प्राइमरी परीक्षा के चयनित अभ्यर्थियों की सूची किसी और माध्यम से लोगों तक पहुंच गई। वेबसाइट पर रात 10 बजे कहीं-कहीं खुल रही थी, लेकिन फिर रिजल्ट दिखने लगा। प्राइमरी में 62,652 चयनित अभ्यर्थियों की सूची आई है। बताया जा रहा है कि इसमें उर्दू का रिजल्ट नहीं है। आयोग ने बुधवार को दिन में कहा था कि प्राइमरी में करीब 72 हजार अभ्यर्थी पास हुए हैं।
प्रेसवार्ता जारी कर बीपीएससी के अध्यक्ष ने कही थी यह बातें
बुधवार को बीपीएससी के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने प्रेस कॉफ्रेंस कर कहा था कि जिस समय से भर्ती परीक्षा की प्रक्रिया शुरू हुई, उस समय लोग तरह-तरह के आरोप लगाते रहे थे। उन्होंने कहा कि ऐसा कोई दिन नहीं था जब लोगों ने परीक्षा को रद्द करवाने की कोशिश नहीं की। इसके बाद बीएड बनाम यूजीसी का प्रश्न भी सुप्रीम कोर्ट में गया। उस दौरान हमलोग ने यह निर्णय लिया कि हमलोग 75% रिक्ति को पूरा करेंगे। इसके लिए कट ऑफ भी कम किए जा सकते हैं। इस पर भी सवाल उठे। गुणवत्ता पर सवाल उठाए गए। परीक्षा के बाद कई लोगों ने हंगामा किया कि प्रश्न बहुत कठिन पूछे गए। तरह-तरह की बातें की गई। सोशल मीडिया पर भी कई तरह के भ्रम फैलाए गए।ओएमआर सीट अपलोड करने को लेकर भी सवाल उठाए गए।
देशभर के अभ्यर्थियों ने दिया था आवेदन
बीपीएससी अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने कहा कि इस परीक्षा में पूरे देश के अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया था लेकिन यह भी सच है कि बिहार के अभ्यर्थी काफी काबिल हैं। उन्होंने कहा कि आज तक बीपीएससी के इतिहास में इतनी जल्दी इतनी संख्या में रिजल्ट नहीं दिया गया। बीपीएससी अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने स्पष्ट कहा कि दुर्गा पूजा से पहले सभी रिजल्ट घोषित कर दिए जाएंगे।
प्राइमरी का रिजल्ट देखने के लिए क्लिक करें
प्राइमरी का जिला आवंटन यहां क्लिक कर देखें
[ad_2]
Source link