Bihar Road Accident: कार की टक्कर से स्कूल जा रही छात्रा की मौत, परिवार में कोहराम; लोगों ने जाम की सड़क

[ad_1]

Girl going to school died after being hit by car in Darbhanga

गुस्साए ग्रामीणों ने जाम की सड़क
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के दरभंगा जिले के बिरौल थाना क्षेत्र के सिसौनी मोड़ के पास स्कूल जा रही बच्ची मनीषा कुमारी (11) की कार की टक्कर लगने से मौत गई है। वहीं, कार चालक बच्ची को टक्कर मारते हुए फरार हो गया। घटना के बाद नाराज हुए स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दी। सूचना मिलते ही बिरौल थाना पुलिस सड़क जाम खुलवाने की कोशिश में लग गई।

 

जानकारी के मुताबिक, बच्ची अपने घर से स्कूल जा रही थी। इस दौरान सामने से आ रही स्कार्पियो गाड़ी उसे टक्कर मारते हुए फरार हो गई। इसके बाद स्थानीय लोग बच्ची को उठाकर स्थानीय पीएचसी ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही बच्ची की मां और दादी का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है। मनीषा कुमारी तीसरी कक्षा में पढ़ती थी।

 

बताया जा रहा है कि गुस्साए ग्रामीणों ने मुख्य सड़क बिरौल बेनीपुर सड़क को जाम कर दिया, जिससे यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया। सूचना पर सीओ और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। काफी समझाने के बाद मामला शांत हुआ।

 

मृतका का नाम मनीषा कुमारी उर्फ खुशी है। उसका स्कूल मोहल्ले में ही है। सुबह करीब साढ़े सात बजे वह विद्यालय जा रही थी। इसी दौरान उल्टी दिशा से आ रहे वाहन ने उसे कुचल दिया। हादसे के बाद लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले के शांत कराया। अंचल अधिकारी विमल कुमार कारण, बिरौल थाना अध्यक्ष सत्य प्रकाश झा, अन्य अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने कई घंटों तक लोगों को समझाया, जिसके बाद सड़क से जाम हटा और यातायात बहाल हुआ।

 

बिरौल थाना अध्यक्ष सत्य प्रकाश झा ने बताया कि स्थानीय लोगों को समझा बुझाकर यातायात सुचारु कर दिया गया है। वहीं, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *