[ad_1]

शोकाकुल परिजन और मौके पर मौजूद स्थानीय लोग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के समस्तीपुर जिले के मोहनपुर ओपी के डुमरी पंचायत के वार्ड 8 मोहल्ला में रविवार को दादी के साथ गंगा स्नान जा रहे एक बच्चे की मौत काली स्थान के पास कार से कुचल कर हो गई। मृतक गांव के ही पंकज राय का बेटा पीयूष कुमार (10) बताया गया है। घटना की सूचना के बाद गांव के ही दो गुटों के बीच तनाव व्याप्त है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, सुबह करीब दस बजे पीयूष अपनी दादी के साथ पैदल ही गंगा स्थान करने के लिए गया था। दोनों दादी-पोते गंगा स्थान के पास काली स्थान के पास पहुंचे। जहां पीयूष की दादी पूजा करने लगीं। इसी दौरान पीयूष पानी पीने के लिए सड़क पार करने लगा। इसी दौरान आई कार ने पीयूष को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद चालक लेकर फरार हो गया।
दरअसल, बताया जा रहा है कि उक्त घटना को अंजाम देने वाली कार गांव की ही है। इस कारण गांव के ही दो गुटों के बीच तनाव व्याप्त हो गया है। इससे तनातनी की स्थिति बनी हुई है। हालांकि घटना की सूचना पर मोहनपुर ओपी थाना पुलिस दारोगा रंजीत कुमार के साथ मौके पर पहुंच कर लोगों को समझाने-बुझाने में लगी है। हालांकि समाचार लिखे जाने तक शव नहीं उठाया जा सका है।
प्रभारी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने कहा कि कार की टक्कर से बच्चे की मौत हुई है। आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया गया है। शव को जब्त कर लिया गया है, जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। घटना को लेकर एक प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।
[ad_2]
Source link