Bihar Vidhan Sabha : मानसून सत्र का आज दूसरा दिन, तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग पर अड़े भाजपा नेता

[ad_1]

Bihar Assembly : Second day of monsoon session, BJP leader adamant on Tejashwi Yadav's resignation demand

बिहार विधानसभा
– फोटो : Bihar

विस्तार


बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है। 14 जुलाई तक चलने वाले इस सत्र में आज भी हंगामा के आसार हैं। भाजपा पहले दिन ही डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग कर चुकी है। वहीं शिक्षक अभ्यर्थियों के मुद्दे पर भी लगातार सरकार को घेर रही है। इन मुद्दों पर भाजपा के नेता सदन में महागठबंधन सरकार को घेरने की कोशिश करेगी। सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने भी तेजस्वी के इस्तीफे की मांग पर भाजपा का समर्थन किया था। 

विजय सिन्हा बोले- चार्जशीटेड डिप्टी सीएम को इस्तीफा देना ही होगा

इधर, सोमवार को सदन की कार्यवाही 16 मिनट तक चली थी। विधानसभा परिसर में भाजपा नेताओं ने जमकर हंगामा किया। नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग की। चार्जशीटेड डिप्टी सीएम को इस्तीफा देना ही होगा। जीरो टॉलरेंस की बात करने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस मुद्दे पर शांत क्यों हैं? उन्हें इस मुद्दे पर जवाब देना ही होगा।

  • जानिए, आज विधानसभा की कार्यसूची के बारे में 
  • अल्प-सूचित एवं तारांकित प्रश्न तथा उनके उत्तर।
  • ध्यानाकर्षण सूचनाएं तथा उसपर सरकारी वक्तव्य।
  • सभा के समक्ष प्रतिवेदनों का रखा जाना।
  • बिहार विधानसभा के समितियों के प्रतिवेदनों का (यदि हो) सभा के समक्ष रखा जाना।
  • याचिकाओं का उपस्थापन (यदि हो)।

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *