[ad_1]

दरभंगा के शहरी इलाके की यह तस्वीर है।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के अधिकांश हिस्सों में रुक-रुककर बारिश हो रही है। इसे देखते हुए पटना के कई प्रमुख स्कूल ने शुक्रवार को पठन-पाठन बंद रखने का आदेश दिया है। बारिश ने गर्मी से राहत तो दिलाई ही लेकिन कई नगर निगम की पोल खोलकर रख दी। पटना, दरभंगा, पूर्णिया, खगड़िया और वैशाली समेत कई जिलों के शहरी इलाकों में जलजमाव से लोग परेशान हो गए हैं। जल निकासी नहीं होने के कारण टोले- मोहल्ले की सड़कों पर घुटने भ्र जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है। इधर, मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले चार दिनों तक पूरी बिहार में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
जानिए, अगले चार दिनों तक कैसा रहेगा मौसम
मौसम विज्ञान केंद्र ने 30 जून से 3 जुलाई तक उत्तर-पश्चिम, उत्तर-मध्य, उत्तर-पूर्व, दक्षिण-पश्चिम, दक्षिण-मध्य और दक्षिण-पूर्व बिहार के अधिकांश इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। यानी बिहार के 38 जिलों में बारिश के आसार जताए गए हैं। मौसम विभाग ने पश्चिम-पूर्वी चंपारण, सीवान, सारण और गोपालगंज के अधिकांश स्थानों पर बारिश की संभावना जताई है। वहीं पटना, गया, भागलपुर, बेगूसराय, मुजप्फरपुर, दरभंगा, पूर्णिया, किशनगंज, जमुई, मुंगेर, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, औरंगाबाद समेत 33 जिलों के अनेक स्थानों पर वर्षा की संभावना जताई है। इस दौरान कई इलाकों में वज्रपात और मेघ गर्जन का भी अलर्ट जारी किया गया है। लोगों से घर में रहने की अपील की गई है।
[ad_2]
Source link