Bihar Weather : बिहार के इन 19 जिलों में बारिश के आसार, 11 जिलों में मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

[ad_1]

Bihar Weather: Chances of rain in these 19 districts of Bihar, Meteorological Department issued yellow alert

मौसम का हाल
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के 19 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश के आसार जताए गए हैं। मौसम विभाग ने 24 जुलाई से 29 जुलाई तक 19 जिलों में बारिश की संभावना जताई है। उत्तर पश्चिम बिहार, उत्तर मध्य बिहार और उत्तर पूर्व बिहार के कई जिलों में बारिश और वज्रपात के आसार हैं। वहीं दक्षिण पश्चिम बिहार, दक्षिण मध्य बिहार, दक्षिण पूर्व बिहार में मौसम शुष्क रहेंगे। इलाकों में 29 और 30 जुलाई को बारिश के आसार जताए गए हैं। मौसम विभाग ने उत्तर पश्चिम बिहार के 5 जिले और उत्तर पूर्व बिहार के 6 जिले यानी कुल 11 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। 

इन जिलों में मौसम विभाग का येलो अलर्ट

पश्चिम और पूर्व चंपारण, सीवान, सारण, गोपालगंज, सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, पूर्णिया में में एक या दो स्थानों पर वज्रपात के साथ मेघगर्जन की संभावना जताई गई है। वहीं सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर में कुछ स्थानों पर बारिश के आसार हैं। 

यहां मौसम शुष्क रहने की संभवना

बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, पटना, गया, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय और जहानाबाद में 24 से 27 जुलाई तक मौसम शुष्क बनेंगे। 

जानिए, इन जिलों के अधिकतम तापमान

पश्चिम और पूर्व चंपारण, सीवान, सारण, गोपालगंज, सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, पूर्णिया, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर में अधिकतम तापमान 34 से 36 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं। वहीं पटना, गया, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय और जहानाबाद के अधिकतम तापमान 36 से 38 डिग्री सेल्सियस तक रहने के आसार हैं। 

मौसम ने सावधानी बरतने की अपील की

मौसम विभाग ने लोगों से अपील कि है कि खराब मौसम के दौरान अपने पशुधन और खुद को बाहर निकलने से बचें। मौसम साफ होने पर अपने काम संपादित करे। आंधी के दौरान संवेदनशील संरचनाओं से दूर रहें और मेघगर्जन के दौरान पेड़-पौधे के नीचे शरण न लें। ओलावृष्टि के समय सुरक्षित स्थान पर जाकर बैठ जाएं।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *