Bihar Weather : बिहार के 25 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट, कई जगह वज्रपात का खतरा; पटना में कार पर गिरा पेड़

[ad_1]

Bihar Weather News: Yellow alert for rain in these 25 districts of Bihar, danger of thunderclap in many places

पटना में सड़क पर पेड़ गिरने से राहगीरों को काफी परेशानी हुई।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के कई जिलों में बुधवार सुबह से बारिश हो रही है। लगातार बारिश ने मौसम को सुहाना जरूर कर दिया लेकिन कई इलाके में जलजमाव से लोग परेशान हो गए हैं। पटना में भी आज सुबह से ही बारिश हो रही है। लगातार बारिश और तेज हवा के कारण कई इलाके में बारिश का पानी जमा हो चुका है। कई जगह पेड़ गिरने से राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वीर चंद्र पटेल मार्ग पर खड़ी गाड़ी पर अचानक एक पेड़ गिर गया। गनीमत थी कि गाड़ी के अंदर कोई मौजूद नहीं था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। इस रोड पर पेड़ रहने के कारण आवागमन काफी देर तक बाधित रहा। लोगों का कहना है कि लगातार बारिश से कई इलाके के जलजमाव से काफी परेशानी हो रही है। नगर निगम इस मामले को गंभीरता से ले और जल निकासी की व्यवस्था करवाएं।

इन 25 जिलों में बारिश के आसार

इधर, मौसम विभाग ने मुजफ्फरपुर, नालंदा, पटना, सारण, सीवान, वैशाली, जहानाबाद, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, भोजपुर, अरवल, भागलपुर, गया, जमुई, मुंगेर, नवादा, शेखपुरा, शिवहर, सीतामढी, औरंगाबाद, रोहतास, बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, समस्तीपुर में बारिश की संभावना जताई है। विभाग ने इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने इन इलाकों में मेघगर्जन और वज्रपात का खतरा भी बताया है। मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि घर से निकलने से बचें। किसान अपने खेत में जाने से बचें और मौसम सामान्य होने का इंतजार करें। 

पटना और भागलपुर में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा

लगातार बारिश में पटना और भागलपुर में गंगा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है। जिला प्रशासन की ओर से कहा गया है कि गंगा नदी में विगत कुछ दिनों से हो रहे जल श्राव मे वृद्धि के कारण 09 अगस्त से गांधीघाट, 10 अगस्त से हाथीदह 11 अगस्त से से कहलगांव और 12 अगस्त से भागलपुर के गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर जाने की सम्भावना है। इसलिए इस इलाके में ऑरेंज अलर्ट जारी किया जा रहा है। 

मौसम वैज्ञानिक की यह सलाह जरूर पढ़ें

  •  खराब मौसम के दौरान अपने पशुधन और खुद को बाहर निकलने से बचें।
  • मौसम साफ होने पर अपने काम संपादित करे।
  • आंधी के दौरान संवेदनशील संरचनाओं से दूर रहें।
  • मेघगर्जन के दौरान पेड़-पौधे के नीचे शरण न लें।
  • ओलावृष्टि के समय सुरक्षित स्थान पर जाकर बैठ जाएं। 

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *