[ad_1]

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के गोपालगंज में स्मैक के धंधेबाजों पर नकेल कसने के लिए भोरे थाना पुलिस ने क्षेत्र के खजुरहां पोखरा पर छापेमारी की। जहां स्मैक बेच रहे युवक पुलिस टीम पर हमला कर फरार हो गए। लेकिन हमलावरों में से एक को पुलिस ने दबोच लिया। मौके से एक गाड़ी भी बरामद की गई। उसमें से माचिस की डिब्बी में रखी स्मैक की सात पुड़ियां बरामद की गई। मामले में पुलिस अधिकारी पर हमला और एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, भोरे थाने के एएसआई प्रियरंजन कुमार को जानकारी मिली कि भोरे दक्षिण टोला निवासी अतुल मिश्रा के द्वारा स्मैक की बिक्री की जा रही है। पुलिस बल के द्वारा खजुरहां पोखरा पर छापेमारी की गई। जहां अतुल मिश्रा को पकड़ लिया गया, लेकिन वह पुलिस अधिकारी प्रियरंजन कुमार और अन्य पुलिसकर्मियों के साथ उलझ गया। इसी दौरान दो अन्य लोग भी आ गए। फिर उन लोगों ने भी पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया।
पुलिस ने बताया कि इसी का फायदा उठाकर अतुल मिश्रा भाग निकला। लेकिन पुलिस बल ने हमलावरों में से एक आशुतोष मिश्रा को दबोच लिया। गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें से एक माचिस की डिबिया में रखी सात पुड़ियां स्मैक बरामद की गईं। बरामद स्मैक का कुल वजन 0.910 ग्राम है। मामले में पुलिस ने अतुल मिश्रा, आशुतोष मिश्रा और उनके पिता उदय शंकर मिश्रा के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करते हुए आशुतोष मिश्रा को जेल भेज दिया है।
[ad_2]
Source link