Bijnor: श्मशान घाट का रास्ता बताने राहगीर के साथ बैठ गया युवक, अचानक डीसीएम पर गिरा पिलर, हुई दर्दनाक मौत

[ad_1]

Bijnor News: Pillar fell on DCM parking on the gate, young man sitting inside died

सांकेतिक फोटो
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में शनिवार को हुए एक दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौत हो गई। बताया गया कि युवक एक डीसीएम सवार राहगीर को रास्ता बताने के लिए  उसके साथ श्मशान घाट तक जा रहा था। वहां पहुंचते ही डीसीएम एक पिलर से टकरा गई। टकराते ही पिलर डीसीएम पर गिर गया और युवक अंदर ही दब गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। 

जानकारी के अनुसार स्योहारा  थाना क्षेत्र के ग्राम लाम्बाखेडा में श्मशान घाट के गेट का पिलर डीसीएम पर गिरने से डीसीएम के अंदर बैठे  युवककी मौत हो गई। शनिवार को रात दस बजे नितिन (15) पुत्र परम सिंह उम्र निवासी महुपुरा डीसीएम वाले को ग्राम माहुपुरा का रास्ता बताने के लिए डीसीएम मे बैठ गया था।

यह भी पढ़ें: Meerut News Live: सरधना में युवक का शव मिलने से सनसनी, हत्या की आशंका, पढ़ें आज की ताजा खबरें

अचानक लांबाखेड़ा में डीसीएम श्मशान घाट के गेट पिलर से भिड़ गई, जिस कारण पिलर डीसीएम पर गिर गया। हादसे में नितिन कुमार गंभीर रूप घायल हो गया।

राहगीरों की मदद से नितिन को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां उसकी नाज़ुक हालत देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। उपचार के लिए मुरादाबाद ले जाते समय रास्ते मे ही नितिन की मौत हो गई। वहीं युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *