Bijnor News: पूरे खेत की फसल के बराबर टमाटर पैदा कर रहा इकलौता पौधा, देखने उमड़ रही लोगों की भीड़

[ad_1]

Bijnor News: plants thirty kg tomatoes produced in six months

पौधे के साथ किसान
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद के जलालाबाद में एक कारोबारी द्वारा लगाया गया टमाटर का पौधा कौतुहल का विषय बना है। करीब आठ फीट ऊंचा टमाटर का पौधा छह माह के भीतर टमाटर की भरपूर फसल दे चुका है।

जानकारी के अनुसार जलालाबाद के मोहल्ला कचहरी सराय मुख्य बाजार निवासी कारोबारी नफीस अहमद ने छह माह पहले एक छोटा सा टमाटर का पौधा बिजनौर से लाकर अपने प्रतिष्ठान के पीछे लगाया था।

यह भी पढ़ें: Baghpat: खता किसी की-सजा किसी को…, पुलिस ने बेगुनाह रोजेदार को रातभर हवालात में रखा, तड़पता रहा भूखा-प्यासा

नफीस का कहना है कि उसे यह अनुमान नहीं था कि छोटा सा पौधा अचानक छह माह के भीतर सात से आठ फीट ऊंचा होकर लगभग पांच फीट चौड़ाई में फैल जाएगा। टमाटर के पौधे को खाद्-पानी के साथ नफीस ने पौधे को रस्सियों के सहारे ऊपर बढ़ने में मदद की। 

नफीस का कहना है कि उनके द्वारा लगाया गया टमाटर का पौधा अभी तक लगभग 25 से 30 किलो टमाटर पैदा कर चुका है। 

नफीस अहमद के लगाए टमाटर के पौधे को अक्सर लोग देखने आते हैं। उनका कहना है कि आमतौर टमाटर के पौधे तीन से चार फीट ऊंचे होते हैं। टमाटर के पौधे पर अभी भी टमाटर उग रहे हैं।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *