Bilaspur News: ऋषि मार्कंडेय मंदिर परिसर में राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता शुरू, पहले दिन ये टीमें जीतीं

[ad_1]

Kabaddi Competition: State level Kabaddi competition started in Rishi Markandeya Temple complex

राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता शुरू
– फोटो : संवाद

विस्तार


हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर के ऋषि मार्कंडेय मंदिर परिसर में लड़कों और लड़कियों की कनिष्ठ 49वीं राज्य स्तरीय की कबड्डी प्रतियोगिता शुरू हुई। प्रतियोगिता में लड़कियों की 15 जबकि लड़कों की 18 टीमें भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता के पहले दिन लड़कों के वर्ग में ऊना ने कांगड़ा, रूद्रा अकादमी ऊना ने खेलो इंडिया सेटर राजपुरा, शिमला ने कुल्लू, सिरमौर ने बिलासपुर रेड, राज्य खेल छात्रावास बिलासपुर ने हमीरपुर, मंडी ने चंबा और भगेड़ अकादमी ने बिलासपुर ब्लू को हराया।

लड़कियों में कुल्लू ने ऊना, सिरमौर ने हमीरपुर, बिलासपुर रेड ने चंबा, साईं धर्मशाला ने शिमला, खेलो इंडिया राजपुर ने मंडी, राज्य खेल छात्रावास बिलासपुर ने किन्नौर और सिरमौर से सोलन को हराया। प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने किया। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के आशीर्वाद से 13 करोड़ रुपये की लागत से बने ऋषि मार्कंडेय परिसर में इतना बड़ा आयोजन होना अपने आप में बड़ी बात है। प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न जिलों और विभिन्न अकादमियों की टीमों के 149 खिलाड़ी लड़कियां और 192 लड़के भाग ले रहे हैं। इस अवसर पर जिला एसोसिएशन महासचिव विजयपाल चंदेल, प्रधान दौलत राम ठाकुर, वरिष्ठ कोच मेहर सिंह वर्मा, प्रदीप शर्मा, ओम प्रकाश, रतनलाल ठाकुर उपस्थित रहे।

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *